रिपोर्ट: विराट कोहली सहित 7 भारतीय खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए 23 मई को इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट: विराट कोहली सहित 7 भारतीय खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए 23 मई को इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना

RCB के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस बात पर बहुत ही दुखी हैं कि एक बार फिर से वो IPL कप को अपने नाम नहीं कर पाए।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

21 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 70वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से मात दी। इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं।

RCB के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस बात पर बहुत ही दुखी हैं कि एक बार फिर से वो IPL कप को अपने नाम नहीं कर पाए। हालांकि अब विराट कोहली की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर होगी। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीमें इस जबरदस्त फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि अब कोहली और साथ में 7 और भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। स्पोर्ट्सस्टार के मुताबिक कोहली अपने RCB टीम के साथी मोहम्मद सिराज के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इस फ्लाइट में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, तेज गेंदबाज उमेश यादव और जयदेव उनादकट भी नजर आएंगे।

रिपोर्ट की मानें तो उमेश यादव और जयदेव उनादकट दोनों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की ओर से फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है। वहीं मुकेश कुमार जो रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं उनको भी पहले बैच के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होते हुए देखा जा सकता है।

चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में हैं

बता दें, चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वो ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी के साथ रोहित शर्मा, इशान किशन, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और के.एस.भरत को इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होते हुए देखा जाएगा।

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम भी काफी कड़ी मेहनत कर रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीजन भारत अपने नाम नहीं कर पाए थे लेकिन अब इस संस्करण को वो जरूर जीतने को देखेंगे।

close whatsapp