RCB की हार के बाद टूटे दिनेश कार्तिक, फैन्स के साथ इमोशनल पोस्ट किया शेयर - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB की हार के बाद टूटे दिनेश कार्तिक, फैन्स के साथ इमोशनल पोस्ट किया शेयर

RCB को जीताने के लिए दिनेश कार्तिक ने लगाया दिया था पूरा जोर, बनाए थे 83 रन।

Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)
Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)

RCB के खिलाफ भले ही SRH ने रनों के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए हो, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां दिनेश कार्तिक बटोर ले गए। जहां कार्तिक की कमाल की पारी का हर कोई मुरीद हो गया, तो दूसरी ओर अभी भी उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस बीच बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पोस्ट भी फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसपर लाखों लाइक्स आ चुके हैं।

वर्ल्ड कप साल में दिनेश कार्तिक अलग जोश में नजर आते हैं

जी हां, टी20 वर्ल्ड कप करीब आते हैं आपको दिनेश कार्तिक एक अलग ही जोश में नजर आएंगे, 2022 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। IPL 2022 में भी कार्तिक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में चुने गए थे लेकिन वहां उनका प्रदर्शन फ्लॉप रहा था। वहीं इस साल भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और कार्तिक एक के बाद एक कमाल की पारियां खेल रहे हैं।

दिनेश कार्तिक का असली दर्द सोशल मीडिया पर सामने आया है

*RCB को जीताने के लिए दिनेश कार्तिक ने लगाया दिया था पूरा जोर, बनाए थे 83 रन।
*लेकिन कार्तिक का किसी और बल्लेबाज ने नहीं दिया साथ, 25 रनों से जीती SRH टीम
*हार के बाद कार्तिक ने पोस्ट किया शेयर, आए उसपर कई लाखों लाइक्स-कमेंट भी।
*साथ ही बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा- हम लाइन पार नहीं कर पाए, लेकिन पूरा जोर लगा दिया।

हार के बाद दिनेश कार्तिक ने ये पोस्ट किया है शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

रनों की बारिश हो रही थी मुकाबले में

जी हां, हैदराबाद ने इसी सीजन में IPL इतिहास का सबसे उच्च स्कोर बनाया था, जो 277 रन था। वहीं अपने ही इस रिकॉर्ड को इस टीम ने तोड़ दिया, जहां कल RCB के खिलाफ SRH ने 287 रन बना डाले और इस दौरान छक्कों की जमकर बारिश हुई। इसके जवाब में RCB की तरफ से भी दमदार प्रदर्शन देखने को मिला, जहां इस टीम ने 20 ओवर में 262 रन बना दिए।

एक नजर इस स्कोर कार्ड पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

close whatsapp