टीम इंडिया की सुपर फ्लॉप बल्लेबाजी के बीच, Ravindra Jadeja ने दिल खुश कर दिया फैन्स का
गाबा टेस्ट में टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी के बीच चला Ravindra Jadeja का बल्ला।
अद्यतन - Dec 17, 2024 11:07 am

इस साल ही Ravindra Jadeja ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन वो टीम इंडिया से लगातार वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। इस बीच जडेजा को गाबा टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है, साथ ही उस दौरान उनका जश्न देखने लायक था।
पहले दो मैचों में नहीं मिला था Ravindra Jadeja को मौका
जी हां, इस बार BGT के पहले दो मैचों में Ravindra Jadeja को खेलने का मौका नहीं मिला था, ऐसे में इस फैसले से फैन्स खुश नहीं थे। पर्थ टेस्ट मैच में स्पिनर के तौर सिर्फ सुंदर खेले थे, वहीं एडिलेड में सुंदर की जगह अश्विन को मौका मिला था। ऐसे में अब गाबा में सर जडेजा की अंतिम 11 में वापसी हुई और उन्होंने अश्विन की जगह ली। साथ ही जडेजा ने अपने चयन को काफी हद तक सही भी साबित कर दिया है।
Ravindra Jadeja और उनका ये गजब का जश्न
*गाबा टेस्ट में टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी के बीच चला Ravindra Jadeja का बल्ला।
*जहां 22 गज पर जडेजा ने दमदार बल्लेबाजी कर पूरा किया अपना अर्धशतक।
*जिसके बाद जडेजा ने बल्ले से तलवारबाजी कर मनाया अपने अर्धशतक का जश्न।
*जडेजा के अलावा गाबा में केएल राहुल ने भी लगाया था अर्धशतक, लेकिन हो गए फिर आउट।
आप भी देखो Ravindra Jadeja का ये शानदार जश्न
And the famous sword celebration is out… ⚔#RavindraJadeja completes a fine half-century under pressure, as #TeamIndia marches on post Lunch break!#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 4 | LIVE NOW on Star Sports! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/jt7CsSe9Md
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2024
कप्तान रोहित का फ्लॉप शो जारी है ऑस्ट्रेलिया में
दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के खेल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है, जहां हिटमैन एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप साबित हुए। रोहित पहली पारी में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद अब इस खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा Troll किया जा रहा है और उन्हें लेकर गजब के मीम्स बनाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था, उसके बाद उन्होंने दूसरा टेस्ट मैच खेला और उसमें उनका बल्ला शांत ही रहा।