हारिस रऊफ की कुटाई के बाद फिन एलन ने तेज गेंदबाज के साथ हुई 'डील' का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

हारिस रऊफ की कुटाई के बाद फिन एलन ने तेज गेंदबाज के साथ हुई ‘डील’ का किया खुलासा

कीवी बल्लेबाज ने हारिस रऊफ के खिलाफ 14 गेंदों में 47 रन बनाए।

Fin Allen Harris Rauf (Photo Source: X/Twitter)
Fin Allen Harris Rauf (Photo Source: X/Twitter)

न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 5 चौके और 16 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। इस जबर्दस्त बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं अब फिन एलन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ के साथ टी-20 सीरीज से पहले हुई एक ‘डील’ का खुलासा किया है, जिसके तहत तेज गेंदबाज उन्हें कोई बाउंसर नहीं फेंकेंगे और वह तेज गेंदबाज के खिलाफ अटैक नहीं करेंगे।

एलन ने रऊफ के 14 गेंदों में बनाए 47 रन

लेकिन तीसरे टी-20 में पहली पारी के चौथे ओवर में हारिस रऊफ ने एलन को जो पहली तीन गेंदें फेंकीं, उनमें से दो बंपर थीं। एलन ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए, लेकिन छठे ओवर में फिन एलन ने रऊफ के ओवर में 27 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। इनमें से तीन चौके छोटी गेंदों पर लगे।

रऊफ 12वें ओवर में वापस गेंदबाजी करने आए और एलन ने फिर से तीन छक्के जड़ दिए। कुल मिलाकर कीवी बल्लेबाज ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 14 गेंदों में 47 रन बनाए।

पारी ब्रेक के दौरान एलन ने हंसते हुए कहा, हां, सीरीज से पहले हमारे बीच एक डील हुई थी वह (रऊफ) मुझे कोई बंपर गेंद नहीं फेंकेंगे और मैं भी उस पर पलटवार नहीं करूंगा। उसने मुझे बंपर गेंद फेंकी, इसलिए…,।

एलन ने आगे कहा, मैं चीजों को सिंपल रख रहा हूं, पूरी सीरीज में काम कर रहा हूं और उसी गेमप्लान के साथ मुकाबले में उतरने की कोशिश कर रहा हूं।

पाकिस्तान 179 रन ही बना सकी

मुकाबले की बात करें तो फिन एलन के ताबड़तोड़ पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। बाबर आजम सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 37 गेंदों में 58 रन बनाए।

ये भी पढ़ें-  जब भूमिका के बारे में पता हो तो, आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं: अर्शदीप सिंह

close whatsapp