जब भूमिका के बारे में पता हो तो, आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं: अर्शदीप सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब भूमिका के बारे में पता हो तो, आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं: अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है

Arshdeep Singh. (Image Source: BCCI)
Arshdeep Singh. (Image Source: BCCI)

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए थे। निरंतरता उनके लिए एक बड़ी समस्या रही है, लेकिन जारी सीरीज में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। तीसरे टी-20 में भी उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यह टी-20 मैच भारत के लिए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी मुकाबला होगा।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पिछले मैच में नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत और नूर अहमद के विकेट लेकर विपक्षी टीम के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया था। जिस कारण से भारत ने मेहमान टीम को 172 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया था और अंत में 6 विकेट से जीत हासिल की।

इस बीच अपने रोल के बारे में बात करते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि जब टीम मैनेजमेंट की ओर से चीजें स्पष्ट होती है तो यह आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि एक बार खिलाड़ियों को उनके रोल के बारे में बता दिया जाता है तो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

जब स्पष्टता होती है, तो आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं- अर्शदीप सिंह

अर्शदीप ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा, खिलाड़ियों की भूमिकाएं परिभाषित हैं। एक गेंदबाज के तौर पर आप जानते हैं कि आपको शुरुआत और बीच के ओवरों में गेंदबाजी करनी होती है। जब स्पष्टता होती है, तो आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने आगे कहा, पिछले 12 महीने अनुभव कि लिहाज से मिले जुले रहे। कुछ मैच में अच्छा प्रदर्शन हुआ और मुझे कुछ नया सीखने को मिला। कुछ उतार-चढ़ाव भी आए, जिससे मेरा प्रदर्शन तटस्थ हो गया।

उन्होंने यह भी कहा कि, हाल ही में मैंने नई गेंद से गेंदबाजी शुरू की है, खासकर धीमी विकेटों पर। पिछले मैच में, मैंने कुछ विविधताएं आजमाईं, खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ, और यह काम कर गई और इससे मुझे कुछ आत्मविश्वास मिला। मैं अपने स्किल्स को निखारने की कोशिश कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें- जब ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को घुमा फिराकर एक क्रिकेट फैन टैक्सी ड्राइवर को बतानी पड़ी अपनी पहचान

close whatsapp