टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने किए कई खुलासे, एक-दूसरे की जमकर तारीफ भी की - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने किए कई खुलासे, एक-दूसरे की जमकर तारीफ भी की

कुलदीप यादव ने SKY को बताया-- मैंने गेंदबाजी के दौरान ज्यादा कुछ प्लान नहीं किया।

Kuldeep Yadav And SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
Kuldeep Yadav And SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद धीरे-धीरे फिर से जीत की पटरी पर लौट रही है, जहां सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने टी20 सीरीज अपने नाम की। वहीं अब अफ्रीका के खिलाफ इस टीम ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया, कल हुए तीसरे टी20 मैच में टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव ने अपना जलवा दिखाया। अब इन दोनों का एक इंटरव्यू आया है, जिसमें दोनों ने काफी कुछ बोला है।

ऐसा क्या किया कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव ने?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने शानदार 100 रनों की पारी खेली और उनका ये चौथा टी20 इंटरनेशनल शतक था। उसके बाद जब गेंदबाजी आई तो कुलदीप यादव ने 5 विकेट अपने नाम कर, भारतीय टीम को आसान जीत दिला दी। वहीं इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव रहे, साथ ही मैच में उनको चोट भी लगी थी।

टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे खिलाड़ियों ने क्या गुफ्तगू की?

*कुलदीप यादव ने SKY को बताया- मैंने गेंदबाजी के दौरान ज्यादा कुछ प्लान नहीं किया।
*फ्लाइट के साथ मिक्स गेंदबाजी की, साथ ही Wrong One थोड़ा कम डाला- कुलदीप।
*मैं अपनी बल्लेबाजी को Enjoy करने के इरादे से मैदान पर उतरता हूं- सूर्यकुमार यादव।
*SKY ने कहा की रोहित शर्मा के 4 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर के अच्छा लग रहा है।

सूर्यकुमार यादव-कुलदीप यादव की बाचतीच का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

टीम इंडिया को मिली थी कल बड़ी जीत

जी हां, कल अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने बड़ी जीत अपने नाम कर, सीरीज को बराबर किया है। जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 95 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 17 तारीख को खेला जाएगा।

एक नजर मैच के स्कोर कार्ड पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?