स्पिनर Ajaz Patel के लिए ये पल खास है, इस तस्वीर '10' विकेटों की बात है - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्पिनर Ajaz Patel के लिए ये पल खास है, इस तस्वीर ’10’ विकेटों की बात है

पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने लिया Ajaz Patel का इंटरव्यू।

Ajaz Patel And Anil Kumble (Image Credit- Instagram)
Ajaz Patel And Anil Kumble (Image Credit- Instagram)

मुंबई टेस्ट मैच में जो न्यूजीलैंड टीम की जीत हुई है, उस जीत में Ajaz Patel का बहुत बड़ा हाथ था। जहां इस स्पिन गेंदबाज ने दोनों पारी में अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए थे, वहीं सीरीज जीत के साथ एजाज एक खास दिग्गज खिलाड़ी से मिले और अब उनकी वो ही तस्वीरें वायरल हो रही है।

Ajaz Patel को रास आता है वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजी करना

जी हां, Ajaz Patel को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाज करना काफी रास आता है, जब भी ये स्पिनर इस मैदान पर खेलता है तो इतिहास रच देता है। ऐसे में पटेल ने इस मैदान पर सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने 2 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2021 में उन्होंने एक पारी में 10 विकेट ले लिए थे, तो दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे। अब साल 2024 में उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए वानखेड़े में और दूसरी पारी में टीम इंडिया के 6 बल्लेबाजों को आउट किया था।

जब Ajaz Patel की हुई अनिल कुंबले से मुलाकात

*मुंबई टेस्ट मैच के बाद पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने लिया Ajaz Patel का इंटरव्यू।
*कीवी टीम के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है पटेल और कुंबले की तस्वीरें।
*साथ ही इस स्पेशल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है- The 10-wicket men।
*कुंबले और पटेल के पास टेस्ट की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का है रिकॉर्ड।

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर के साथ Ajaz Patel

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

केन विलियमसन ने टीम के लिए पोस्ट किया शेयर

चोट के चलते केन विलियमसन टीम इंडिया के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उनकी कमी को Will Young ने पूरा किया और वो मैन ऑफ द सीरीज भी बने। अपनी टीम की शानदार जीत के बाद केन विलियमसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें न्यूजीलैंड टीम की कुछ तस्वीरें शामिल थी टेस्ट सीरीज से। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-History from the brothers! Incredible few weeks।

ये पोस्ट शेयर किया है केन ने सोशल मीडिया पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kane Williamson (@kane_s_w)

close whatsapp