'अगरकर भी पूछ सकते हैं रोहित से सवाल', आकाश चोपड़ा ने WTC फाइनल में अश्विन को बाहर करने का मामला फिर उठाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगरकर भी पूछ सकते हैं रोहित से सवाल’, आकाश चोपड़ा ने WTC फाइनल में अश्विन को बाहर करने का मामला फिर उठाया

चोपड़ा ने आगे कहा कि अजीत अगरकर भी रोहित से सवाल पूछ सकते हैं कि आपने अश्विन को क्यों नहीं खिलाया?

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

पिछले महीने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस तरह भारत दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गया। वहीं WTC फाइनल में रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसको लेकर काफी सवाल भी उठे। अब एक बार से उनके सेलेक्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने अजीत अगरकर के नये चीफ सेलेक्टर बनने पर अपनी उम्मीदों के बारे में खुलकर बात की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 4 जुलाई को अगरकर को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया। यह घोषणा अगरकर के दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच की भूमिका से हटने के कुछ ही दिनों बाद हुई।

जानिए आकाश चोपड़ा ने क्या-क्या कहा?

इस बीच आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, आप जो रिजल्ट देंगे, उसके लिए आपको याद किया जाएगा। जैसे आपकी कोचिंग को रिजल्ट के आधार पर जज किया जाता है। जब आप सेलेक्टर का रोल निभाते हैं, तो आपकी टीम ने कैसा प्रदर्शन किया है, क्या आपने बदलाव को अच्छी तरह से संभाला है, क्या आप अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं, क्या आपने अपनी टीम को सबसे अच्छा मौका दिया है ट्रॉफी जीतने का …ये वो सवाल हैं जो अगरकर से पूछे जाएंगे।

चोपड़ा ने आगे कहा कि, अजीत अगरकर भी रोहित से सवाल पूछ सकते हैं कि आपने अश्विन को क्यों नहीं खिलाया? क्या कारण था? वह प्लेइंग डिसाइड नहीं करते, लेकिन उन्हें पूछने का अधिकार है, क्योंकि वह चीफ सेलेक्टर हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले भी मेन इन ब्लू ने 2019-21 के चक्र में फाइनल में जगह बनाई थी, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- जन्मदिन से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के ट्वीट से सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल

close whatsapp