BCCI एजीएम बैठक में महिला टेस्ट क्रिकेट को लेकर लिया गया यह बड़ा फैसला
भारतीय पुरुष टीम के मुकाबले महिला क्रिकेट टीम अभी तक अधिकतर 4 दिवसीय टेस्ट मैच ही खेलती थी।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - दिसम्बर 5, 2021 12:12 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 4 दिसंबर को कोलकाता में 90वीं वार्षित आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई बड़े फैसले लेने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे को 1 सप्ताह के लिए स्थगित करने को लेकर भी पुष्टि की गई। दरअसल दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि होने के बाद वहां पर मामलों में तेजी देखने को मिली है।
जिसके बाद इस आगामी दौरे को फिलहाल 1 हफ्ते के लिए टालने का फैसला लिया गया है। वहीं इस वार्षिक आम बैठक में महिला टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया। जिसमें अभी तक महिला टीम 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेलती थी, जिसे अब 5 दिन का करने का फैसला लिया गया है। इस साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना फिर से शुरू किया है।
जिसमें उन्होंने पहले इंग्लैंड के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के देश में 1 मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस फॉर्मेट का अधिक अनुभव हासिल ना होने के बावजूद टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। भले ही टीम को इन दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल ना हो सकी लेकिन वह मैच को ड्रा कराने में कामयाब रहे थे।
वहीं इस आम बैठक में दूसरे बड़े फैसलों को लेकर बात की जाए तो उसमें ब्रजेश पटेल औल एमकेजे मजूमदार को फिर से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के लिए चुन लिया गया। जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा को इंडियन क्रिकेटर्स एसोसियेशन का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।
मैच अधिकारियों और सहयोगी की उम्र सीमा को बढ़ाया गया
BCCI की वार्षिक आम बैठक में मैच ऑफीशियल, सपोर्ट स्टाफ के सदस्य की उम्र सीमा को भी बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दी गई जो पहले 60 वर्ष थी उसे 65 वर्ष तक कर दिया गया है, जिसमें उनकी फिटनेस के आधार पर यह फैसला लिया जाएगा। वहीं इससे पहले BCCI सचिव जय शाह ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे में बदलाव को लेकर बयान देते हुए कहा था कि टीम अब वहां पर 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने जाएगी लेकिन 4 टी-20 मैचों की सीरीज आगे में खेली जाएगी।