SA vs IND: 'संजू सैमसन ने सबको हिला डाला', अहमद शहजाद ने दिल खोलकर की भारतीय खिलाड़ी की प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: ‘संजू सैमसन ने सबको हिला डाला’, अहमद शहजाद ने दिल खोलकर की भारतीय खिलाड़ी की प्रशंसा

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Sanju Samson (Photo Source: X)
Sanju Samson (Photo Source: X)

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी अहमद शहजाद ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। बता दें कि, डरबन में खेले गए मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों की धुआंधार पारी खेली।

अपनी इस पारी के दौरान संजू सैमसन ने सात चौके और 10 छक्के लगाए। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद संजू सैमसन की बल्लेबाजी से काफी खुश हैं और उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

अहमद शहजाद ने कहा कि, ‘संजू को सच्ची में ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने जो हालिया प्रदर्शन किया है वो साधारण नहीं है। चाहे भारतीय खिलाड़ी युवा टीम के साथ खेल रहे हो या सीनियर टीम के साथ, अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार दो शतक जड़ना छोटी बात नहीं है।

अगर यह छोटी बात होती तो सब खिलाड़ी ऐसा ही कर रहे होते। लेकिन संजू ने यह रिकॉर्ड अपने लिए बनाया है और यह उनके करियर के लिए बहुत बड़ी बात है। उनको अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले और जितने भी मिले उसमें उन्होंने धुआंधार प्रदर्शन किया। सब उनकी बल्लेबाजी के फैन है।’

संजू सैमसन को इंडिया से सम्मान मिलना चाहिए: अहमद शहजाद

अहमद शहजाद ने आगे कहा कि, ‘संजू सैमसन को जो सम्मान भारत से मिलना चाहिए वो उन्हें अभी तक नहीं मिला है। दो मैच में दो शतक लगाना मजाक की बात नहीं है और उन्होंने ऐसा करके यह बता दिया है कि, ‘क्यों हिला डाला ना।’

बता दें कि संजू सैमसन के धुआंधार शतक की वजह से टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 141 रन पर ऑलआउट हो गई। चार मैचों की टी20 सीरीज में इंडिया 1-0 से आगे है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?