आखिर ऐसा क्या है विराट कोहली की इस तस्वीर में, जिसे देख सचिन-धोनी याद आ गए फैंस को - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर ऐसा क्या है विराट कोहली की इस तस्वीर में, जिसे देख सचिन-धोनी याद आ गए फैंस को

2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी इसी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें भारत ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी और 28 साल बाद इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में गिना जाता है। अभी तक इस वेन्यू में कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। बता दें, 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी इसी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें भारत ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी और 28 साल बाद इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली वानखेड़े स्टेडियम की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं और लोग उनके नाम को जोर-जोर से बोल रहे हैं और साथ ही कई लोग उनकी तस्वीर भी खींच रहे हैं।

बता दें, कुछ ऐसा ही तब देखने को मिला था जब सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला यहां खेला था और वो भी कुछ ऐसा ही दृश्य था जैसा विराट कोहली की तस्वीर में देखने को मिला। इस पोस्ट में तीसरी तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की है। इन सभी तस्वीरों में तमाम फैंस इन खिलाड़ियों को जमकर चीयर कर रहे हैं।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच का मुकाबला

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में हो रहा है। इस जबरदस्त मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि टीम की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इसी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जहां एक तरफ ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में आठ चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन की तूफानी पारी खेली वहीं दूसरी ओर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए 200 रनों की जरूरत है।

दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में 10-10 मुकाबले खेले हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने 5 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमें चाहेंगे कि इस सीजन के प्लेऑफ के लिए वो क्वालीफाई हो जाएं।

close whatsapp