भारत के लिए फाइनल जीतना नहीं होगा इतना आसान, एडन मार्करम की कप्तानी में एक भी आईसीसी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारा है दक्षिण अफ्रीका - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के लिए फाइनल जीतना नहीं होगा इतना आसान, एडन मार्करम की कप्तानी में एक भी आईसीसी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारा है दक्षिण अफ्रीका

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के कैनिंग्टन ओवल में खेला जाना है।

Aiden Markram (Photo Source: Getty Images)
Aiden Markram (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के कैनिंग्टन ओवल में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। बता दें, अभी तक दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच में हार नहीं झेली है।

भारतीय टीम की बात की जाए तो उनके सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। टीम के लिए इस समय सिर्फ चिंता का विषय विराट कोहली का फॉर्म है जो इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो टीम के गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। सबसे खास बात यह है कि एडन मार्करम की कप्तानी इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रही है और उनके फैसले भी काफी अच्छे रहे हैं।

एडन मार्करम की एक और खास बात यह रही है कि वो कप्तान के रूप में अभी तक एक भी आईसीसी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी U19 वर्ल्ड कप 2014 में की थी और टीम ने सभी 6 मैच जीते थे। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एडन मार्करम दो मुकाबले में स्टैंड-इन कप्तान थे और यह दोनों ही मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी दक्षिण अफ्रीका अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और एडन मार्करम की कप्तानी में टीम ने सभी आठ मुकाबले अपने नाम किए हैं।

एडन मार्करम का कप्तानी का रिकॉर्ड अभी तक 16-0 रहा है। हालांकि भारतीय टीम एडन मार्करम के इस रिकॉर्ड को आगामी फाइनल में पूरी तरह से ध्वस्त करना चाहेगी।

बारबाडोस में खेला जाएगा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण फाइनल मुकाबला

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। कुलदीप यादव ने चार मैच में 10 विकेट झटके हैं जबकि अक्षर पटेल ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। जसप्रीत बुमराह ने लगातार घातक गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाला है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्खिया ने भी काफी घातक गेंदबाजी की है और लगातार अंतराल में अपनी टीम के लिए विकेट चटकाए हैं।

जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी वहीं भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी। अब आगामी फाइनल को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?