'नंबर-4 के बल्लेबाज को नंबर-7 पर भेज रहे हो...'- रोहित-द्रविड़ के इस फैसले पर आगबबूला हुए जडेजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘नंबर-4 के बल्लेबाज को नंबर-7 पर भेज रहे हो…’- रोहित-द्रविड़ के इस फैसले पर आगबबूला हुए जडेजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए।

Ajay Jadeja Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)
Ajay Jadeja Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए। तीसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

सूर्या जिस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए उसको देखकर हर कोई हैरान था। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति पर जमकर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

सूर्या के दिमाग में वाकई कुछ चल रहा है- अजय जडेजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि, सूर्या को मैनेजमेंट ने पारी के 15-20 ओवर शेष रहने पर भेजने का निर्णय लिया था। ताकि सूर्या अपना गेम खेल सकें। लेकिन पारी के 36वें ओवर में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव एश्टन एगर के हाथों पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

अजय जडेजा ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, ‘जब आप एक अच्छे समय से गुजर रहे हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप बल्लेबाज को इंतजार करवाते हैं। लेकिन जब बल्लेबाज का फॉर्म खराब है और आप खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए इंतजार करने देंगे। तब उसका दिमाग किसी अलग ही दिशा में घूमेगा।’

अजय जडेजा ने आगे कहा, ‘वह एक इंसान है। वह वहीं सूर्यकुमार यादव है जो मैदान में 360 डिग्री अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। जब विराट कोहली जैसे खिलाड़ी महीनों तक फॉर्म से जूझे हैं इसका मतलब है कि आपके दिमाग में वाकई कुछ चल रहा है।’

बल्लेबाजी क्रम बदलना चुनौतीपूर्ण होता है- अजय जडेजा

अजय जडेजा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को निचले क्रम पर कभी प्रमोट नहीं करना चाहिए। अजय जडेजा ने आगे बात करते हुए कहा, ‘हमारे समय में ऐसा कहा जाता था कि अगर किसी का फॉर्म अच्छा नहीं अगर वह नंबर-4 पर खेलता है। और आप उसे फिर नंबर-7 पर भेजें तो वह उसके लिए अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। जब आप नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो आपको पास जो भी है आप उसका 60-80 प्रतिशत पहले ही खो देंगे।’

close whatsapp