बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अजय जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा की जमकर सराहना की - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अजय जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा की जमकर सराहना की

चेतेश्वर पुजारा के दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ है और उसके बावजूद इतनी मुश्किल परिस्थितियों में खेलना उनके लिए काफी शानदार बात है: अजय जडेजा

Cheteshwar Pujara amd Ajay Jadeja (Pic Source-Twitter)
Cheteshwar Pujara amd Ajay Jadeja (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश में दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने गई है। बता दें, भारत ने पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को चट्टोग्राम में 188 रन से मात दी। टीम की ओर से दूसरी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन शतक जड़े।

जहां एक तरफ शुभमन गिल ने 152 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 110 रन की पारी खेली वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 102 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन प्रदर्शन की भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने जमकर तारीफ की। जडेजा की माने तो पुजारा को अभी तक जितने भी मौके मिले हैं उन्होंने उसमें कमाल का प्रदर्शन किया।

मुकाबले के बारे में रिव्यु करते हुए अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क में कहा कि, ‘ यह चीज नहीं भूलनी चाहिए कि उन्हें पहले दो टेस्ट मुकाबलों में शामिल नहीं किया गया था और वो एक सीरीज से भी बाहर रहे थे। जिन चयनकर्ताओं ने उन्हें पहले टीम से दूर किया था उन्होंने ही उन्हें वापस बुलाया। अंडर-15 के दिनों से ही इस खिलाड़ी ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है। चुनौती उनके नाम में ही है।’

उन्होंने मौकों को अच्छी तरह से भुनाया है: अजय जडेजा

अजय जडेजा ने आगे कहा कि, ‘ पुजारा के दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ है और उसके बावजूद इतनी मुश्किल परिस्थितियों में खेलना उनके लिए काफी शानदार बात है। पुजारा ने यह साबित किया है कि चाहे जितनी भी मुश्किल परिस्थिति हो वो अपने ऊपर उसे हावी नहीं होने देते हैं। खेल के प्रति उनका प्रेम अपार है। उन्हें शॉट्स खेलने ज्यादा पता नहीं है, वो सिर्फ रन बनाने को देखते हैं।’

पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 90 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 102 रन की शानदार नाबाद शतक की पारी खेली थी।

जडेजा ने आगे बताया कि, ‘ पुजारा को अभी तक जितने भी मौके मिले हैं उन्होंने उसका भरपूर इस्तेमाल किया है। अगर आप उनकी पारी को देखें तो उन्होंने 90 रन में 11 चौके जड़े थे और जब शतक जड़ा था तब 13 चौके मारे थे। ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने ज्यादा चौके या छक्के जड़े लेकिन जिस तरह की परिस्थिति थी उन्होंने उस तरीके से ही उसे खेलना बेहतर समझा।’

close whatsapp