काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन कप के लिए अजिंक्य रहाणे लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन कप के लिए अजिंक्य रहाणे लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस साल के जून महीने में लीसेस्टरशायर के साथ जुड़ेंगे।

Ajinkya Rahane. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Ajinkya Rahane. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस साल के जून महीने में लीसेस्टरशायर के साथ जुड़ेंगे। वो काउंटी चैंपियनशिप 2023 और रॉयल लंदन कप में खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रहाणे ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि उसके बाद से ही वो भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। काउंटी चैंपियनशिप 2023 की मदद से वो एक और बार भारतीय टीम में फिर से शामिल होने को देखेंगे।

लीसेस्टरशायर टीम से जुड़ने को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अजिंक्य रहाणे लीसेस्टरशायर से जुड़ने को बेताब हैं। वो अपने अनुभव से टीम को एक मजबूती देंगे और उनका बल्लेबाजी क्रम भी काफी अच्छा हो जाएगा। सिर्फ काउंटी चैंपियनशिप 2023 में ही नहीं बल्कि रॉयल लंदन कप में भी वो बेहतरीन बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

हालांकि काउंटी चैंपियनशिप में रहाणे ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ एक मात्र मैच खेलेंगे जो 11 जून से 14 जून तक खेला जाएगा। इसके अलावा वो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीतेंगे।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक रहाणे ने कहा कि, ‘मुझे यह जानकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि मैं आगामी सीजन में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलूंगा। लीसेस्टर बहुत ही प्यारी जगह है और मेरे सभी टीम साथी भी काफी अच्छे हैं।’

लीसेस्टरशायर के डायरेक्टर क्लाउड हेंडरसन ने कहा कि, ‘ मुझे यह बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि अजिंक्य रहाणे हमारी टीम के साथ जुड़ रहे हैं। उनके पास काफी अनुभव है और उनकी बल्लेबाजी भी काफी शानदार है। मैंने सहायक कोच अल्फांसो थॉमस और मुख्य कोच पॉल निक्सन से बातचीत की। इन दोनों की नजरें पहले से रहाणे के ऊपर थी।

टीम को उनके आने से काफी मदद मिलेगी और जिस तरीके के बल्लेबाज रहाणे हैं हम उनका लीसेस्टरशायर में स्वागत करते हैं। आगामी सत्र में काफी मजा आने वाला है।’

close whatsapp