Ajinkya Rahane की खुशी अलग ही लेवल पर है, ट्रॉफी जीतने के बाद शेयर किया खास पोस्ट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर Ajinkya Rahane ने शेयर किया खास पोस्ट।
अद्यतन - Dec 16, 2024 1:56 pm

इस बार फाइनल में मध्य प्रदेश को मात देकर मुंबई टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है, वहीं Ajinkya Rahane के लिए ये टूर्नामेंट में काफी ज्यादा ही शानदार रहा। जहां SMAT के हर मैच में रहाणे का बल्ला जमकर चला और उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, वहीं टीम की जीत के बाद इस खिलाड़ी ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
Ajinkya Rahane ने बनाए इस बार सबसे ज्यादा रन
जी हां, इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Ajinkya Rahane ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जिसके बाद उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला। जहां रहाणे ने इस बार SMAT के 9 मैचों की 8 पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 469 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले। वैसे इस बार हार्दिक पांड्या ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था SMAT में।
SMAT का खिताब जीतकर हद से ज्यादा खुश हैं Ajinkya Rahane
*सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर Ajinkya Rahane ने शेयर किया खास पोस्ट।
*पोस्ट की पहली तस्वीर में रहाणे ट्रॉफी के साथ हैं और दूसरी तस्वीर में पूरी टीम।
*कैप्शन के जरिए अजिंक्य रहाणे ने मुंबई टीम की जमकर तारीफ भी की।
*इस खास पोस्ट पर उनकी वाइफ राधिका ने कमेंट बॉक्स में बनाई दिल वाली इमोजी।
Ajinkya Rahane का पोस्ट आप लोग भी देखो
कप्तान अय्यर ने भी शेयर की अपने दिल की बात
अजिंक्य रहाणे की पुरानी टीम में हो गई वापसी
दूसरी ओर IPL में अभी तक अजिंक्य रहाणे CSK टीम से खेल रहे थे, लेकिन अब उनकी पुरानी टीम में वापसी हो गई है। जहां इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में इस बार KKR टीम ने अपने नाम किया है, पहले राउंड में रहाणे को किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन आखिरी में KKR टीम ने उनको खरीद लिया है। वहीं टी20 क्रिकेट में रहाणे की ये शानदार लय इस टीम को बड़ी राहत देगी, साथ ही देखना होगा कि क्या SMAT के प्रदर्शन के दम पर क्या वो टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं।