एशेज 2023 में अर्धशतक जड़ की थी जबरदस्त शुरुआत, अब खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं एलेक्स कैरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज 2023 में अर्धशतक जड़ की थी जबरदस्त शुरुआत, अब खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं एलेक्स कैरी

मार्क टेलर का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद आउट होने से एलेक्स कैरी के प्रदर्शन पर गहरा असर पड़ा है।

Alex Carey (Pic Source-Twitter)
Alex Carey (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद आउट होने से एलेक्स कैरी के प्रदर्शन पर गहरा असर पड़ा है। एलेक्स कैरी में काफी अच्छी तरह से और अपना दिमाग लगाते हुए जॉनी बेयरस्टो को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में रनआउट कर दिया था। वो अपनी क्रीज से बाहर थे। यह चीज आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने देखा और तुरंत गेंद फेंक दी जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो को आउट करार दिया गया।

हालांकि तमाम इंग्लिश दर्शकों को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने एलेक्स कैरी की जमकर आलोचना की। एलेक्स कैरी ने अपने एशेज 2023 अभियान की शुरुआत काफी अच्छी तरह से की थी। उन्होंने इस सीरीज की शुरुआत में अर्धशतक जड़ा था लेकिन उसके बाद उनके फॉर्म में काफी गिरावट देखने को मिली।

एलेक्स कैरी ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में मात्र 13 रन ही बनाए। चौथे टेस्ट में भी उनकी बल्लेबाजी काफी खराब रही। मार्क टेलर के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद चीजें ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए भी काफी बिगड़ गई।

इस सीरीज में एलेक्स कैरी की बल्लेबाजी में काफी गिरावट देखने को मिली है: मार्क टेलर

चैनल 9 के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान मार्क टेलर ने कहा कि, ‘एलेक्स कैरी की बल्लेबाजी में गिरावट देखने को जरूर मिली है। इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है यह तो नहीं पता लेकिन जॉनी बेयरस्टो के रनआउट के बाद ही इन सब चीजों में बदलाव देखने को मिला है। यह उनका पहला एशेज दौरा है और तमाम इंग्लिश दर्शक उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं। जब भी एलेक्स बल्लेबाजी करने या विकेटकीपिंग करने जाते हैं तब तमाम दर्शक उनकी आलोचना कर रहे होते हैं।’

टेलर ने आगे कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया में एलेक्स कैरी से अच्छा इंसान और कोई नहीं है। पिछले दो से तीन टेस्ट मुकाबलों में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है।’

close whatsapp