Ashes 2023: स्टीव स्मिथ के विवादित रनआउट को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: स्टीव स्मिथ के विवादित रनआउट को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 295 रन बनाए।

Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)
Ashes 2023 (Pic Source-Twitter)

इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का पांचवा टेस्ट मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक विवादित रनआउट का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे। अब इसी को लेकर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना पक्ष रखा है।

बता दें, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 295 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्टीव स्मिथ रनआउट हो गए थे लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। यह सब हुआ ऑस्ट्रेलिया की पारी के 78वें ओवर में जब स्टीव स्मिथ 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने गेंद को सब्सीट्यूट फील्डर जॉर्ज एलहम की ओर खेला जहां उन्होंने डीप मिडविकेट में गेंद को पकड़ा और तुरंत उसे विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की ओर फेंक दिया। जॉनी बेयरस्टो ने भी गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा और स्टीव स्मिथ को रनआउट कर दिया। हालांकि अंपायर नितिन मैनन का मानना था कि स्टीव स्मिथ तब क्रीज के अंदर थे जब bails को पूरी तरह से हटाया गया।

साइड एंगल से दिखा कि वो नॉटआउट है: स्टुअर्ट ब्रॉड

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक इंग्लिश तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘सच बताऊं तो मुझे नियम के बारे में इतनी अच्छी तरह से नहीं पता है। कुछ ऐसी जगह भी थी जहां उन्हें नॉटआउट देने का फैसला सही था। मैं खुद इसको लेकर काफी परेशान था क्योंकि पहला एंगल जो मैंने देखा उसको ध्यान इसे देखने के बाद पता चला कि स्मिथ आउट है। हालांकि फिर साइड एंगल से दिखा कि वो नॉटआउट है। अंपायर कुमार धर्मसेना ने मुझसे कहा कि अगर वो जिंग Bails होती तो स्मिथ आउट होते लेकिन मैं इसके पीछे का सही कारण नहीं समझ पा रहा हूं।’

अपने विवादित रनआउट को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘ मैंने जब पहली बार रिप्ले देखा तब मुझे लगा कि मैं आउट हूं लेकिन दूसरी बार देखने के बाद मुझे लगा कि जॉनी बेयरस्टो ने गेंद पकड़ने से पहले ही Bails गिरा दिए। अगर गेंद पूरी तरह से इंग्लिश विकेटकीपर के हाथ में आ जाती तो मैं आउट था।

जॉर्ज एलहम भी काफी तेज थी और मुझे नहीं उम्मीद थी कि वो इतनी जल्दी गेंद को पकड़ लेंगे। अगर मुझे यह बात पहले पता होती तो मैं सिर्फ 1 रन लेने के लिए ही देखता और दूसरे रन के लिए कोशिश ना करता।’

close whatsapp