'यही उन्हें महान बनाता है'- स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी ताकत को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यही उन्हें महान बनाता है’- स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी ताकत को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान 

स्मिथ को गेंद को परखने की बहुत ही अच्छी समझ है- मांजरेकर 

Sanjay Manjrekar and Steve Smith (Image Credit- Twitter)
Sanjay Manjrekar and Steve Smith (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के फैब फोर में शुमार स्टीव स्मिथ ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में से अपनी टीम को बाहर निकाला है। तो वहीं ऐसा एक बार फिर उनसे एशेज सीरीज के ओवल, लंदन में जारी पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में देखने को मिला है।

बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड को पहली पारी में 283 रनों पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदार शुरूआत की और उसके 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन थे, लेकिन इसी बीच जब विकेट गिरना चालू हुआ, तो उसके बाद लगातार एक के बाद विकेट गिरते गए, लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभाल कर रखा।

इसके बाद 185 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए आठवें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस के साथ अर्धशतकीय साझोदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति में से उबारा, और टीम को कुल 295 रनों पर पहुंचाया। बता दें कि इस मैच की पहली पारी में स्मिथ ने 71 रनों की पारी खेली, और वह ऑस्ट्रेलिया की ओर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

दूसर अब स्टीव स्मिथ की इस पारी की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर ने कहा है कि स्मिथ का गेंद को पढ़ने का हुनर उन्हें आधुनिक बल्लेबाजों में से सबसे बेहतरीन बनाता है।

स्टीव स्मिथ को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्टीव स्मिथ की इस पारी के बाद संजय मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा- कल उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा और फिर महसूस हुआ कि स्टीव स्मिथ के पास ही केवल वो जबरदस्त और अनोखी ताकत है, जो उन्हें आधुनिक बल्लेबाजों में से सबसे महान बनाता है। शानदार गेंद परखने की समझ, बल्ला गेंद से शानदार तरीके से टच होने का रास्ता खोज ही लेता है फिर चाहें उनके पैर कही भी हों। #Ashes

दूसरी ओर आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से मिले 283 रनों के जबाव में 295 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए हैं और इंग्लैंड पर 12 रनों की बढ़त बना ली है। तो वहीं जब खेल का तीसरा दिन शुरू होगा तो उस समय इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी।

close whatsapp