एलेक्स हेल्स के लिए PSL में प्रतिभाग करना है ज्यादा जरूरी, इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे से अपना नाम लिया वापस
रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने एलेक्स हेल्स को £145,000 में प्लैटिनम पिक के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है।
अद्यतन - Jan 31, 2023 5:42 pm

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए इतने बेताब है कि वो इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा मिस कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने एलेक्स हेल्स को £145,000 में प्लैटिनम पिक के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। इस शानदार टूर्नामेंट का 2023 सत्र 13 फरवरी से 19 मार्च तक खेला जाएगा, जबकि इंग्लैंड को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे और टी-20 सीरीज 1 मार्च से 14 मार्च तक खेलनी है।
बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले जब जॉनी बेयरस्टो चोटिल हो गए थे तब इंग्लैंड मैनेजमेंट ने एलेक्स हेल्स को उनकी जगह टीम में शामिल किया था। उन्होंने भी इस टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की और 42.40 के औसत से 212 रन बनाए और इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उसने 47 गेंदों में 86 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया।
टेलीग्राफ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इंग्लैंड को स्थिति के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है और इसीलिए वो हेल्स के ऊपर दबाव नहीं डाल रहे हैं।’ बता दें, भले ही इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में हेल्स का नाम टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वो इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड कोच मैथ्यू मॉट ने एलेक्स हेल्स को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया
द मिरर के मुताबिक इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कोच मैथ्यू मॉट ने एलेक्स हेल्स को लेकर कहा कि, ‘मेरे लिए सफेद गेंद क्रिकेट सफेद गेंद क्रिकेट ही होता है। हेल्स ने यह दिखाया है कि वो मुकाबले को समझकर और गेंद को देखकर ही शॉट खेलते हैं। वो एक बेहतरीन क्रिकेटर है और इसमें कोई शक नहीं है कि उनका नाम वनडे टीम में भी जरूर होना चाहिए।
बहुत जल्द हमें काफी मुश्किल समय से गुजरना है क्योंकि हमें वनडे वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को चुनना है। टीम ने ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं खेले हैं लेकिन अगर हेल्स अपने बेहतरीन फॉर्म में रहते हैं तो वो टीम में अपनी जगह जरूर बनाएंगे।’
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 1 मार्च से शुरू होगी और उसके बाद तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। फिलहाल इंग्लैंड टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती 2 वनडे मुकाबलों को जीतकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है।