IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को भारतीय प्लेइंग XI में खेलते हुए देखना चाहते हैं PCB के पूर्व अध्यक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को भारतीय प्लेइंग XI में खेलते हुए देखना चाहते हैं PCB के पूर्व अध्यक्ष

रमीज राजा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, 'भारत को सूर्यकुमार यादव को जरूर खिलाना चाहिए।'

Ramiz Raja and Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)
Ramiz Raja and Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा है कि भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी योजना के तहत मैदान पर उतरना होगा। बता दें, 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इसी के साथ रमीज राजा का मानना है कि भारतीय टीम को नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को उनकी डेब्यू टेस्ट कैप जरूर देनी चाहिए।

बता दें, लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है, हालांकि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। PCB के पूर्व अध्यक्ष के मुताबिक भारत के पास काफी अच्छा मौका है कि वो शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव बनाए रखें।

राजा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘भारत को सूर्यकुमार यादव को जरूर खिलाना चाहिए। वो बल्ले से भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। BCCI ने पहले दो टेस्ट के लिए कई टी-20 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया है जो कि काफी अच्छी बात है। हमने देखा कि कैसे इंग्लैंड ने एक ही दिन में पाकिस्तान के खिलाफ 350 से 400 रन बनाए। जितनी गति से आप रन बनाएंगे उतना ज्यादा दबाव आप डाल पाएंगे। भारत के पास दबाव डालने का बहुत अच्छा मौका है।’

रोहित शर्मा को पूरी योजना के साथ मैदान पर उतरना पड़ेगा: रमीज राजा

रमीज राजा ने आगे कहा कि, ‘ इस टेस्ट में रोहित शर्मा को भी अच्छी कप्तानी करनी होगी। पहले टेस्ट में ऐसा एक भी सत्र नहीं होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया मेहनत से ना लड़े। एकतरफा सत्र नहीं होगा। योजना फुलप्रूफ होनी चाहिए और चयन भी। परिस्थिति को भी पूरी तरह से सही होना होगा।’

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए यह रही ऑस्ट्रेलिया टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

close whatsapp