टीम इंडिया के पीछे पड़ गए हैं Ambati Rayudu, अब Reporter बन कप्तान रोहित से किया सवाल
कप्तान रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस से Ambati Rayudu का वीडियो हुआ वायरल।
अद्यतन - Jun 27, 2024 3:07 pm

IPL के दौरान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी Ambati Rayudu काफी ज्यादा खबरों में रहे थे, जिसका कारण RCB और विराट कोहली के खिलाफ दिए गए उनके बयान। वहीं अब रायडू टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं, इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है और इस बार का मामला कप्तान रोहित से जुड़ा है।
अचानक विराट की तारीफ करने लगे थे Ambati Rayudu
जी हां, कुछ दिनों पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के दौरान Ambati Rayudu अचानक विराट की तारीफ करने लगे थे, IPL के दौरान कोहली की बुराई करने वाले रायडू ने कहा था कि- विराट बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और अब वो कमाल का प्रदर्शन करेंगे। लेकिन विराट ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-8 में भी अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए।
जब रोहित से सवाल करने के लिए Reporter बने Ambati Rayudu
*कप्तान रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस से Ambati Rayudu का सामना आया वीडियो।
*इस दौरान रायडू ने रिपोर्टर की तरह रोहित से ड्रेसिंग रूम से जुड़ा किया था सवाल।
*वहीं इस सवाल को सुन पहले कप्तान रोहित हंसने लगे, फिर दिया उन्होंने सवाल का जवाब।
*दूसरी ओर अब सोशल मीडिया रायडू और रोहित का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
कप्तान रोहित से सवाल करते हुए Ambati Rayudu
दोनों टीमों ने कड़ी तैयारी की है इस महा मुकाबले के लिए
अफ्रीका टीम पहुंच चुकी है फाइनल में
दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच हुआ था, जिसे अफ्रीका टीम ने बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया और ये टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई। साथ ही अफ्रीका टीम ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, जहां ये टीम पहले ग्रुप स्टेज के सारे मैच जीती और फिर सुपर-8 के तीनों मैच अपने नाम करने के बाद अब सेमीफाइनल मैच जीत गई। वहीं इस जीत के बाद अफ्रीका टीम के ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक था और खिलाड़ी चीख-चीखकर जश्न मना रहे थे।