अमिताभ बच्चन से महिला इंडियन टीम को बधाई देने में हुई गलती, मांगी माफी
अद्यतन - मार्च 11, 2018 8:00 अपराह्न

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी लेकिन अमिताभ बच्चन ने बधाई देते हुए एक बड़ी गलती कर दी. अमिताभ बच्चन ने आज 11 मार्च को ट्विटर पर अपनी तस्वीर के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी. अमिताभ बच्चन ने अफ्रीका के खिलाफ मिली भारतीय टीम को जीत के बदले ऑस्ट्रेलिया लिख दिया. उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट किया उसमें अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत की तस्वीर थी.
T 2740 – YEEEAAHHH !! CONGRATULATIONS Indian Women's Cricket Team Historic Series win against Australia in T20 and ODI games .. terrific character, batting and fielding .. that catch by Jemimah on the boundary, OUTSTANDING !! you make us PROUD Indians ..🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/qubUElSoK6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 11, 2018
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मार्च को बड़ोदरा में खेलना है. लेकिन बिग बी से जो गलती हुई उसके बाद ट्विटर के फैंस ने उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी गलती की माफी मांग ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम 12 मार्च से 18 मार्च के बीच सीरीज में भाग लेगी. जिसमें पहला मैच 12 मार्च को, दूसरा मैच 15 मार्च को और तीसरा मैच 18 मार्च को होना है.
अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट में पहले बधाई देते हैं और लिखते हैं कि ‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई, भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया, खासकर जेमिमा रोड्रिग्ज का बाउंड्री पर काफी शानदार कैच था, आप पर हम लोगों को गर्व है’. और अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद लोगों ने बधाई देनी शुरू कर दी. लेकिन कुछ फैंस ने याद दिलाया कि यह तस्वीर अफ्रीका सीरीज की है ना कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज की.
Apologies .. that should read South Africa NOT Australia .. 🙏🙏🙏 https://t.co/2f3Ty294Aa
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 11, 2018
वही फैंस के याद दिलाने के बाद अमिताभ बच्चन ने रीट्वीट कर लिखा. ‘माफी: पोस्ट को ऑस्ट्रेलिया के बजाय दक्षिण अफ्रीका पढ़ा जाए. आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे और टी-20 सीरीज में हराया था. जिसमें मिताली राज और स्मृति मंधाना कर शानदार प्रदर्शन टीम के लिए असरदार साबित हुआ.