एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत बदल देने वाली मीटिंग का खुलासा किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत बदल देने वाली मीटिंग का खुलासा किया

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को छह विकेट से मात देकर खिताब जीता था।

Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Australia Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने अपनी उस टीम मीटिंग का खुलासा किया है, जिसने उनकी टीम को हालिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दो शुरूआती झटकों के बाद चीजें बदलने और ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने हालिया आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरुआती दो मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवाने के बाद दमदार वापसी की थी। जिसके बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार नौ मैच जीते और अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को करारी मात देकर छटवीं बार खिताब जीता।

हम अपनी योजनाओं पर अडिग रहे: एंड्रयू मैकडोनाल्ड

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने खुलासा किया कि उनकी टीम शुरूआती झटकों के बाद कभी भी घबराई नहीं और उन्हें पूरा विश्वास था कि वे सही रास्ते पर हैं। 42 वर्षीय ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में किसी ने किसी पर भी हार का दोष नहीं मढ़ा, क्योंकि टीम वापसी करने के लिए एकजुट थी।

यहां पढ़िए: India vs Australia: 3rd T20I 2023: मैच प्रिव्यू से लेकर ब्राडकास्टिंग डिटेल्स तक सभी जानकारी लीजिये यहां

एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने SEN Whateley के हवाले से कहा: “हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद एक छोटा सा गेट-टुगेदर किया। इस दौरान हम सभी ने माना कि हम सही रास्ते पर हैं। हमने एक-दूसरे से कहा: ‘आइए हम अपनी रणनीति पर कायम रहें और जो टारगेट हम सेट किया है, उस पर विश्वास करें’, और यह आखिर में हमें सफलता देगा, भले ही यह पहले कुछ मैचों में कारगर नहीं हुआ।

“जो भी हैं आगे बढ़ते हैं”

मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे मोमेंट थे, जब हम भारत में टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे थे और आप टीम को एक-साथ लाते हैं, और वहीं चीज वर्ल्ड कप में हो रही थी। यदि आप उस समय चीजों में बदलाव करते, तो मुझे लगता है कि इससे टीम में घबराहट पैदा हो सकती थी। यह बस कहने का समय था, ‘ठीक है, चलो आगे बढ़ते हैं’।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए