एंड्रू सायमंड्स और ब्रायन लारा खेलेंगे भारत की इस टी-20 लीग में - क्रिकट्रैकर हिंदी

एंड्रू सायमंड्स और ब्रायन लारा खेलेंगे भारत की इस टी-20 लीग में

Andrew Symonds of the Deccan Chargers. (Photo by Graham Crouch-IPL 2010/IPL via Getty Images)
Andrew Symonds of the Deccan Chargers. (Photo by Graham Crouch-IPL 2010/IPL via Getty Images)

इस समय पूरे विश्व में काफी सारी टी-20 लीग खेली जा रही है और इसका सबसे प्रमुख कारण हर देश में होने वाली खुद की टी-20 लीग है और इसके बाद हर देश के राज्य में भी इस तरह की टी-20 लीग खेली जा रही है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग और कर्नाटक प्रीमियर लीग की शानदार सफलता के बाद भारत में अगली टी-20 लीग गुजरात प्रीमियर लीग होने जा रही है जो गुजरात क्रिकेट संघ के अंतर्गत आयोजित होगी.

28 मई से 10 जून तक

गुजरात प्रीमियर लीग का इस बार पहला सीजन खेला जाएगा जो आईपीएल का 11 वां सीजन खत्म होते ही अगले दिन शुरू हो जायेगा. 28 मई से 10 जून तक चलने वाली गुजरात प्रीमियर लीग सूरत, अहमदाबाद और राजकोट इन तीन जगहों पर खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट में 6 टीम हिस्सा ले रही है और पहले सीजन की शुरुआत से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित होगी जिसमे बॉलीवुड़ के बड़े सितारे हिस्सा लेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा

इस गुजरात प्रीमियर लीग में 6 पूर्व भारतीय खिलाड़ी, 18 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और घरेलू क्रिकेट के सितारे हिस्सा बनने वाले है जो 12 दिन तक इस टी-20 लीग में दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे. हर टीम में एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी शामिल है इसके अलावा तीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और तीन नयें खिलाड़ी सहित घरेलू क्रिकेट के के खिलाड़ी भी होंगे. इस पूरी लीग में 18 मैच खेले जायेंगे.

ये अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे हिस्सा

यदि इस टी-20 लीग में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात की जायें तो उसमे मोहम्मद कैफ, ओवेस शाह, हर्शल गिब्स, मखाया एंटिनी, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा, एंड्रू सायमंड्स, एलिस्टर कैम्पबेल, रिकार्डो पॉवेल, टीनों बेस्ट, होगार्ड, चार्ल्स कोवेंट्री, फरवेज महरूफ, चमारा सिल्वा, अजंता मेंडिस, पॉल एडम्स, जस्टिन कैंप और रमेश पॉवर होंगे. इस ट्राफी को जीतने वाली टीम को 51 लाख और रनर अप टीम को 21 लाख का इनाम दिया जाएगा, इसके अलावा बाकी सभी टीम जो इस लीग का हिस्सा है उन्हें 2 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा.

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp