Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 9- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rishabh Pant, England Women, INDvsIND and Shane Deitz. (Image Source: Getty Images)
Rishabh Pant, England Women, INDvsIND and Shane Deitz. (Image Source: Getty Images)

1. टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका, Rishabh Pant हो सकते हैं वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा ऋषभ पंत बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में चल रहे रिहैब में अच्छे से रिकवर हो रहे हैं, लेकिन वह आगामी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। श्याम शर्मा ने कहा, “पंत रिहैब पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह पूरी फिटनेस कर सकते हैं। पंत पूरी तरह से फिट घोषित किए जाने के बाद ही NCA से बाहर आएंगे।

2. इंग्लैंड ने महिला एशेज 2023 की T20I सीरीज अपने नाम की

नेट साइवर-ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन और एलिस कैप्सी के आक्रामक कैमियो के बदौलत इंग्लैंड ने 8 जुलाई को लॉर्ड्स में बारिश से प्रभावित T20I सीरीज के निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट की जीत दर्ज की। यह 2017 के बाद से इस प्रारूप में विश्व चैंपियंस की पहली द्विपक्षीय सीरीज में हार थी।

3. मेहदी हसन ने कहा अफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज हार बांग्लादेश को 2023 एशिया कप, वर्ल्ड कप के लिए सतर्क करती है

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 142 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है और अब इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच 11 जुलाई को है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन ने कहा यह हार उनकी टीम के लिए आगामी एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा अलर्ट है कि वे अपनी गलतियां सुधारे।

4. शेन डेइट्ज को वेस्टइंडीज महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

शेन डेइट्ज को वेस्टइंडीज महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। महिला CPL से पहले, शेन डेइट्ज अगस्त के अंत में अपना पद ग्रहण करेंगे, और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अवे सीरीज वेस्टइंडीज टीम के साथ उनका पहला असाइनमेंट होगा।

5. पाकिस्तान के PM ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत यात्रा पर फैसला लेने के लिए हाई-प्रोफाइल समिति का गठन किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यह तय करने में मदद के लिए मंत्रियों की एक समिति का गठन किया है कि पाकिस्तान अक्टूबर-नवंबर 2023 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा करेगा या नहीं। इस समिति का नेतृत्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे। इस समिति का मुख्य कार्य पाकिस्तान की भारत यात्रा योजनाओं के बारे में मशवरें देना होगा, जिसके आधार पर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री वर्ल्ड कप 2023 में देश की भागीदारी पर ग्रीन सिग्नल देंगे।

6. Sourav Ganguly ने 51वें जन्मदिन पर लॉन्च किया ऑनलाइन लीडरशिप कोर्स, कमाई से गरीब बच्चों की होगी मदद

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 8 जुलाई को अपने 51वें जन्मदिन के मौके पर ‘सौरव गांगुली मास्टरक्लास’ और ऑनलाइन लीडरशिप कोर्स शुरू करने की घोषणा की। ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ ने भारत में एजुकेटर्स और कन्‍टेंट क्रिएटर्स को अपने ऑनलाइन कोर्स प्रचारित करने में मददगार प्‍लेटफार्म क्लासप्लस की मदद से इस ऐप को लॉन्‍च किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. पाकिस्तानी मीडिया ने Live TV Show पर इमरान खान के दृश्यों को किया धुंधला, जावेद मियांदाद ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी मीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान को टीवी पर उनकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़े हुए एक तस्वीर को धुंधला दिखाया। इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने कहा अगर इमरान खान ने मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वर्ल्ड कप जीता होता, तो वे ट्रॉफी उठाने वाली उनकी तस्वीर को भी धुंधला कर देते। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. Asia cup और World cup को लेकर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे नहीं लगता है कि नए खिलाड़ियों..

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद कैफ ने कहा उन्हें नहीं लगता है कि आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा BCCI को सीनियर खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स केरी के लीड्स में नाई को पैसे नहीं देने के रिपोर्ट्स का किया खंडन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स केरी लीड्स में नाई की दुकान से बिना पैसे दिए चले गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिपोर्ट्स का खंडन किया और कहा कि एलेक्स ने लंदन में टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 फाइनल खेलने के बाद से न तो बाल कटवाए हैं और न ही नाई के पास गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. ‘मैं पुजारा सर की तरह बैटिंग नहीं कर सकता…’- कुछ ज्यादा ही बड़ी बात बोल गए पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने कहा वह अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सर की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता या फिर पुजारा उसकी तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते। वह जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्ही चीजों ने उन्हें यहां तक ले आई हैं, इसलिए वह अपनी आक्रमक बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp