एंड्र्यू साइमंड्स के निधन से उनकी बहन को इस बात का सबसे बड़ा अफसोस, शेयर किया पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन हो गया।
अद्यतन - मई 16, 2022 10:27 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन होने के बाद उनकी बहन लुईस साइमंड्स ने अपने भाई के लिए एक भावुक संदेश लिखा है। बता दें कि, एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना उत्तर क्वींसलैंड में टाउन्सविले से 50 किमी पश्चिम में शनिवार रात को हुई। इस खबर के सामने आते ही पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब है कि एंड्र्यू साइमंड्स का जन्म इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1998 से 2009 तक 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 मुकाबले खेले। उन्होंने मध्यक्रम में आकर ऑस्ट्रेलिया को कई मुकाबले जिताए हैं। वो हमेशा से ही आक्रामक बल्लेबाज थे, साथ ही कई बार उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी कई मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम किए हैं। साइमंड्स अपने समय में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ फील्डर के रूप में भी जाने जाते थे।
बहन लुईस साइमंड्स का अपने भाई के नाम भावुक संदेश
लुईस साइमंड्स ने अपने संदेश में लिखा कि, “बहुत जल्द आप बहुत दूर चले गए हैं। रेस्ट इन पीस एंड्रयू। मैं दुआ करती हूं कि, काश हमारे पास एक दिन और होता। काश हम एक बार और फोन में बात कर सकते। मेरा दिल पूरी तरीके से टूट चुका है। भाई मैं तुमको हमेशा प्यार करती रहूंगी।”
बता दें कि, साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए दो विश्व कप जीतने वाले अभियानों का हिस्सा भी रह चुके हैं। यहीं नहीं, आईपीएल के पहले संस्करण में उनको ताबड़तोड़ बल्लेबाज के नाम से जाना जाता था। उन्होंने कई मैच जिताऊ पारी अपने देश के लिए खेली हैं। एक पारी उनकी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आई थी जो 2008 में हुआ था। इस मुकाबले में उन्होंने 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
क्रिकबज की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक खबर की पुष्टि की है जिसमें बोर्ड चेयरमैन लाकलन हेंडरसन ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपने एक और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को खो दिया है। एंड्रयू एक कमाल के खिलाड़ी थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी याद हम सबको आएगी।