Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 17- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

England, Rohit Sharma, Virat Kohli-Gautam Gambhir and New Zealand. (Image Source: Getty Images/BCCI)
England, Rohit Sharma, Virat Kohli-Gautam Gambhir and New Zealand. (Image Source: Getty Images/BCCI)

1. NZ vs BAN 2023: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान; लंबे समय बाद कीवी स्टार ने की वापसी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की ODI और तीन मैचों की T20I सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रही है। इस बीच, न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने आज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन ने एक साल से अधिक समय के बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की T20I टीम में वापसी की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. AUS vs PAK: पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर दर्ज की विशाल जीत, 360 रनों से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ में जारी पहला टेस्ट मैच आज 17 दिसंबर, रविवार को खत्म हुआ। बता दें कि इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। तो वहीं मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत में ऑलराउंडर मिचेल मार्श के विशेष योगदान के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. विल यंग के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे अपने नाम किया

यूनिवर्सिटी ओवल, Dunedin में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को DLS नियम के तहत 44 रनों से करारी शिकस्त दी। यही नहीं इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। आपको बता दें, पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश की वजह से यह मैच 30-30 ओवर का खेला गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. जाने कौन है Sai Sudharsan जिसने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में किया डेब्यू

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। बता दें कि इस सीरीज का पहला वनडे मैच आज 17 दिसंबर, रविवार को दोनों टीमों के बीच न्यू वांडर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है। इस वनडे मैच में भारत की ओर युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. टैक्सी चलाकर किया अपने क्रिकेटिंग करियर का सपना पूरा, आमेर जमाल के मुश्किल दिनों के बारे में जान आप भी रह जाएंगे दंग

पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से हराया और तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया और यही वजह थी कि टीम को पहले टेस्ट में हार झेलनी पड़ी। हालांकि इस मैच में युवा गेंदबाज आमेर जमाल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और कई लोगों का दिल जीता। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024: मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा से पल्ला झाड़ने से हैरान हैं पूर्व दिग्गज, फ्रेंचाइजी के फैसले पर उठाए गंभीर सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने लाखों लोगों की तरह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान नियुक्त करने के फैसले पर हैरानी जाहिर की। मुंबई इंडियंस (MI) ने हाल ही में पांच बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. “उसे सब प्यार करते हैं लेकिन….”: पूर्व क्रिकेटर ने कोहली-गंभीर के बीच सबसे बड़े अंतर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने दिल्ली के दो नामी क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच सबसे बड़े अंतर को लेकर अपनी राय शेयर की है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों दिल्ली से हैं, और मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. PSL 2024: शॉन टैट आगामी पाकिस्तान सुपर लीग से पहले क्वेटा ग्लैडियेटर्स से जुड़े

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट (Shaun Tait) इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान लौटने के लिए तैयार हैं। दरअसल, शॉन टैट (Shaun Tait) आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को मुख्य कोच नियुक्त करने के कुछ दिनों बाद शॉन टैट (Shaun Tait) को आगामी PSL 2024 के लिए अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IPL 2024: रोहित शर्मा को मुंहमांगा रकम देने को तैयार थी एक फ्रेंचाइजी , कप्तान और मेंटोर बनना भी तय था!

क्रिकेट प्रेमी इन दिनों IPL ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आईपीएल ऑक्शन से पहले दस फ्रेंचाइजी के बीच बहुत कुछ हो रहा है क्योंकि हर दूसरे दिन खिलाड़ियों को लेकर कुछ न कुछ खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, पिछला सबसे बड़ा अपडेट 15 दिसंबर को आया जब हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान नियुक्त किया गया, उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. रफ्तार के आगे साउथ अफ्रीका हुई फेल, अर्शदीप के बाद आवेश खान ने किया खेल

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे फेल होते नजर आ रहे हैं, जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है। जिसके बाद केएल की टीम इस मुकाबले में काफी आगे आ चुकी है, साथ ही अफ्रीका टीम के बड़े नाम सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए