जाने कौन है Sai Sudharsan जिसने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में किया डेब्यू - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने कौन है Sai Sudharsan जिसने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में किया डेब्यू

मैच में साउथ अफ्रीका ने टाॅस पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Sai Sudharsan (Image Credit- Twitter X)
Sai Sudharsan (Image Credit- Twitter X)

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। बता दें कि इस सीरीज का पहला वनडे मैच आज 17 दिसंबर, रविवार को दोनों टीमों के बीच न्यू वांडर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

साथ ही बता दें इस वनडे मैच में भारत की ओर युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी। तो आइए आपको बताते हैं साई सुदर्शन के बारे में कुछ खास बातें-

बता दें कि 22 साल के साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के खेलते हैं और पिछले तीन सीजन से वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में वह सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे।

सुदर्शन ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 843 और 25 लिस्ट ए मैचों में कुल 1269 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह पिछले दो सीजन से आईपीएल में गुजरात टाइंटस के लिए खेल रहे हैं। तो वहीं आईपीएल 2023 के फाइनल में सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन 8 मैचों में कुल 362 रन बनाए थे।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

ये भी पढ़ें- ‘यह बहुत लंबा है’ वनडे क्रिकेट को लेकर बोले पाकिस्तानी दिग्गज Wasim Akram

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए