NZ vs BAN 2023: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान; लंबे समय बाद कीवी स्टार ने की वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs BAN 2023: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान; लंबे समय बाद कीवी स्टार ने की वापसी

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश T20I सीरीज का आगाज 27 दिसंबर को नेपियर में होगा।

New Zealand Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
New Zealand Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की ODI और तीन मैचों की T20I सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रही है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का पहला मुकाबला आज 17 दिसंबर को खेला गया, जहां मेजबान टीम ने DLS मेथड से 44 रनों की जीत के साथ इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

इस बीच, न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने आज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन ने एक साल से अधिक समय के बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की T20I टीम में वापसी की है।

न्यूजीलैंड ने किया T20I टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ODI सीरीज के बाद अब T20I सीरीज से भी आराम दिया गया है, जबकि माइकल ब्रेसवेल (अकिलिस), लॉकी फर्ग्यूसन (अकिलिस), मैट हेनरी (हैमस्ट्रिंग) और हेनरी शिपली (बैक) सभी चोटिल हैं।

यहां पढ़िए: IPL 2024: मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा से पल्ला झाड़ने से हैरान हैं पूर्व दिग्गज, फ्रेंचाइजी के फैसले पर उठाए गंभीर सवाल

ट्रेंट बोल्ट ने इस T20I सीरीज के लिए खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध कराया है। इस बीच, कीवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम अपने बच्चे के जन्म के कारण सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज से चूकने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज के लिए टीम में लौट आए हैं, जबकि तेज गेंदबाज बेन सियर्स को भी टीम में शामिल किया गया है।

आपको बता दें, न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश T20I सीरीज का आगाज 27 दिसंबर को नेपियर में होगा, जिसके बाद दोनों टीमें 29 और 31 दिसंबर को दूसरे और तीसरे मैच के लिए टॉरंगा के लिए रवाना होगी।

यहां देखिए बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, बेन सीयर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए