एंडी फ्लावर बने लंदन स्पिरिट के नए हेड कोच, जस्टिन लैंगर की ली जगह

एंडी फ्लावर बने लंदन स्पिरिट के नए हेड कोच, जस्टिन लैंगर की ली जगह

लैंगर के पहले और एकमात्र सीजन में पुरुष टीम आठ में से सातवें स्थान पर रही।

Andy Flower (image via getty)
Andy Flower (image via getty)

एंडी फ्लावर को जस्टिन लैंगर की जगह लंदन स्पिरिट की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। लैंगर के पहले और एकमात्र सीजन में स्पिरिट आठ में से सातवें स्थान पर रही।

फ्लावर ने ट्रेंट रॉकेट्स फ्रैंचाइजी के साथ पांंच साल का जुड़ाव रखने के बाद उसे छोड़ दिया है। बता दें कि एमसीसी और ‘टेक टाइटन्स’, जो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, यूट्यूब और एडोब के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों सहित उच्च निवल संपत्ति वाले लोगों का एक संघ है, उन्होंने इसी सप्ताह स्पिरिट का संचालन अपने हाथ में ले लिया था। वे इस फ्रैंचाइजी को एक संयुक्त उद्यम के रूप में चलाने की योजना बना रहे हैं।

इस बीच, फ्लावर स्पिरिट में क्रिकेट निदेशक मो बोबट के साथ फिर से जुड़ेंगे। गौरतलब है कि दोनों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2025 में अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाया था। बोबट ने कहा कि वह और फ्लावर स्पिरिट की बेहतरी के लिए एक-दूसरे की कुशलता का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं।

काम करने को लेकर रोमांचित हूं: फ्लावर

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, बोबट ने कहा, “मुझे खुशी है कि हम अपने पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में एंडी की सेवाएं प्राप्त करने में सक्षम रहे हैं। एंडी और मेरे बीच पहले भी मजबूत कामकाजी रिश्ते रहे हैं, और मैं लंदन स्पिरिट में उनके साथ कुछ खास बनाने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम फ्रैंचाइजी के इस नए और रोमांचक दौर में प्रवेश कर रहे हैं।”

फ्लावर ने कहा, “ऐसे प्रतिष्ठित स्थल और संगठन का हिस्सा बनना वास्तव में सौभाग्य की बात है। मैं मो के साथ एक बार फिर, और पहली बार एमसीसी और टेक टाइटन्स, दोनों के साथ काम करने को लेकर भी रोमांचित हूं।”

टूर्नामेंट में स्पिरिट के समग्र प्रदर्शन की बात करें तो, वे 2024 में महिला हंड्रेड की चैंपियन थीं। हालांकि, पुरुष वर्ग में उनका प्रदर्शन लगातार खराब रहा है।

पुरुष टीम ने अपने 38 मैचों में से केवल 12 जीते हैं। इनमें से पांच 2022 में आए थे जब इयोन मोर्गन ने उन्हें नॉकआउट चरण में पहुंचाया था। यही एकमात्र मौका था जब वे नॉकआउट में पहुंचे थे।

close whatsapp