'एंजेलो मैथ्यूज को वही मिला जिसके वे हकदार थे'- टाइम आउट को लेकर Brad Hogg ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘एंजेलो मैथ्यूज को वही मिला जिसके वे हकदार थे’- टाइम आउट को लेकर Brad Hogg ने दिया बड़ा बयान

पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले खिलाड़ी हैं एंजेलो मैथ्यूज

Angelo Mathews and Bead Hogg (Image Credit- Twitter)
Angelo Mathews and Bead Hogg (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ब्रैट हाॅग (Brad Hogg) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने पर बड़ा बयान दिया है। हाॅग का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी तय 2 मिनट के समय के भीतर, खिलाड़ी के आउट होने के बाद स्ट्राइक लेने के लिए तैयार नहीं है तो वह खुद को सही तरीके से तैयार नहीं कर रहा है।

गौरतलब है कि जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 6 नवंबर को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट करार दिया गया था, क्योंकि वह खिलाड़ी के आउट होने के बाद तय 2 मिनट के समय में स्ट्राइक लेने के लिए तैयार नहीं थे।

हालांकि, इस देरी के पीछे उनके हेलमेट का पट्टा टूटना था, जिसको लेकर मैथ्यूज ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन से अपनी अपील वापिस लेने के लिए भी कहा। लेकिन शाकिब ने अपनी अपील वापिस नहीं ली और मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया। तो वहीं इस मसले के बाद क्रिकेट में जगत में काफी चर्चा देखने को मिली, जिसमें अब नया नाम ब्रैड हाॅग का जुड़ गया है।

Brad Hogg ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट को लेकर ब्रैड हाॅग ने इंस्टाग्राम पर अपलोड के वीडियो के माध्यम से कहा- बल्लेबाजों में यह (टाइम आउट) टाइम के बारे में हैं। अगर आप वहां तय समय में नहीं पहुंच रहे हैं तो आपको वहां नहीं रहना चाहिए। एंजेलो मैथ्यूज को वही मिला, जिसके वे हकदार थे।

हाॅग ने आगे कहा- एक बल्लेबाज के रूप में आपके पास 2 मिनट का समय है। आप अपनी पीठ थपथपाएं, गेंद का सामना करने के लिए ग्राउंड के लिए निकलें और विकेट गिरने के बाद अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहें। यदि ऐसा नहीं हैं तो आप खुद को सही तरीके से तैयार नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- SA vs AFG: जाने अफगानिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Marco Jansen और Tabraiz Shamsi

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए