अब ये पुरानी बात हो गई है… अपने आक्रामक सेलेब्रेशन को लेकर बोले विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब ये पुरानी बात हो गई है… अपने आक्रामक सेलेब्रेशन को लेकर बोले विराट कोहली

2020-2022 के बीच विराट के बल्ले से नहीं निकला एक भी शतक।

Virat Kohli (Pic SOurce-Twitter)
Virat Kohli (Pic SOurce-Twitter)

भारत के स्टार बल्लेबाज इस साल विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप का अपना चौथा संस्करण खेलेंगे। वहीं भारतीय टीम घरेलू धरती पर तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी। आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया काफी हद तक विराट कोहली पर निर्भर रहेगी। उन्होंने तीन साल के खराब समय के बाद एक बार फिर अपनी फॉर्म हासिल कर ली है और वो उसी फॉर्म को वर्ल्ड कप में दोहराना चाहेंगे। बता दें कि, 34 वर्षीय विराट घरेलू धरती पर 2011 के भारत के विजयी अभियान का भी हिस्सा थे।

दिल्ली में जन्मे क्रिकेटर विराट इस साल अच्छे फॉर्म में हैं। 2023 में उन्होंने 13 पारियों में 55.63 की औसत और 112.91 की स्ट्राइक रेट से 612 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। हाल ही में, अपने बुरे दौर पर विचार करते हुए, भारत के पूर्व कप्तान ने खुलासा किया कि उन्होंने उस दौर से बहुत कुछ सीखा है और उसके बाद उनमें काफी बदलाव आया है।

ICC के हवाले से विराट कोहली ने कहा कि, “पिछले ढाई वर्षों में मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है। वे गुस्से वाले सेलिब्रेशन अतीत की बात हो गई है। मेरे पास बहुत सारे सुझाव आए हैं, बहुत सारी सलाहें आई हैं; लोग मुझसे कह रहे थे कि मैं यह गलत कर रहा हूं, वह गलत कर रहा हूं।” आगे बोलते हुए, स्टार बल्लेबाज ने खुलासा किया कि उनका खराब फॉर्म उनकी तकनीक में किसी खामी के बजाय उनकी मानसिक स्थिति के कारण था।

उन्होंने आगे कहा, “खराब फॉर्म के समय मैंने अपनी अच्छी बल्लेबाजी के सारे वीडियोज देखे। मैंने देखा कि मेरा एप्रोच तो उसी तरह का है और तकनीक भी वैसी ही है लेकिन बस मानसिक तौर पर मेरे अंदर वो कमी थी। मैं इसे किसी को बता नहीं पा रहा था

विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं

विशेष रूप से, कोहली वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 26 पारियों में 46.81 की औसत और 86.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 1030 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं। ऐसे में अब कोहली आगामी वर्ल्ड कप में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को एक और आईसीसी खिताब दिलाना चाहेंगे।”

यह भी पढ़ें :कुलदीप यादव की गेंदबाजी का कायल हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, बल्लेबाजों को किया आगाह

close whatsapp