मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले मौजूदा दौर में हिट होते लेकिन सईद अजमल नहीं: अब्दुर रहमान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले मौजूदा दौर में हिट होते लेकिन सईद अजमल नहीं: अब्दुर रहमान

सिर्फ कुंबले ही नहीं मुरलीधरन भी अपने समय मे काफी हिट थे।

Abdur Rehman
Abdur Rehman. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुर रहमान ने अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन को लेकर बयान दिया है। दरअसल क्रिकेट की दुनिया में  मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले, बिशन सिंह बेदी, अब्दुल कादिर जैसे महान खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की कई कहानियां हैं। वहीं अब्दुर का मानना ​​है कि अनिल कुंबले और मुरलीधरन अगर मौजूदा दौर में गेंदबाजी करते तो हिट होते।

‘मॉडर्न समय में हिट होते कुंबले और मुरलीधरन’ 

पाक टीम के पूर्व स्पिनर ने अनिल कुंबले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, ‘वह मॉडर्न समय के क्रिकेट में काफी हिट होते क्योंकि वह जिस गति से गेंदबाजी करते थे और जिस लाइन और लेंथ का इस्तेमाल करते थे वह हिट हो जाता। सिर्फ कुंबले ही नहीं यहां तक ​​कि मुरलीधरन भी अपने समय के दौरान काफी हिट थे। लेकिन सईद अजमल के पास जिस तरह की वैरायटी थी, ऐसे में  हिट नहीं होते।’

बता दें कि अनिल कुंबले टेस्ट (619) और वनडे (334) में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। तो वहीं मुरलीधरन के नाम टेस्ट (800) और वनडे (534) में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

धोनी की कप्तानी से जडेजा को फायदा 

वहीं रहमान ने भारत के मौजूदा स्पिनर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि चहल अब तक खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं। जडेजा भी जब आए थे तो खराब गेंदबाज थे, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान धोनी की कप्तानी में उन्होंने इतना सुधार किया कि वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन चुके हैं। वह सभी प्रारूपों में अच्छा कर रहे हैं। लेकिन चहल के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वह लंबी रेस के घोड़े नहीं हैं। हालांकि वह छोटे प्रारूपों में सफल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि अब्दुर रहमान ने 2006 से 2014 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 22 टेस्ट, 31 वनडे और आठ T20I मैच खेले।

close whatsapp