भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
जब रन लेते हुए गिर पड़े विराट कोहली, तो अनुष्का भाभी की आंखों में आ गए आंसू
न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने।
अद्यतन - Nov 15, 2023 6:05 pm

वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज मैचों में विराट कोहली लगातार रिकॉर्ड बना रहे थे, अब सेमीफाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला रहा है। जहां आज मुंबई के मैदान पर विराट ने मास्टर-ब्लास्टर के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस दौरान वो काफी परेशान भी नजर आए।
कोहली ने बना ही लिया शतकों का विराट रिकॉर्ड
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ आज विराट कोहली ने शानदार शतक अपने नाम किया, जिसके बाद कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 50 शतक हो गए हैं और वो मास्टर-ब्लास्टर के 49 वनडे शतकों के आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर जब कोहली ने ये रिकॉर्ड तोड़ा था, उस समय सचिन तेंदुलकर ये मैच स्टेडियम में देख रहे थे।
अनुष्का भाभी टेंशन में नजर आई विराट कोहली को ऐसे देख
*न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने।
*इस शानदार पारी के दौरान कोहली Cramps से हुए काफी ज्यादा परेशान।
*रन लेने के दौरान एक बार गिर भी किया गया था टीम का ये बल्लेबाज।
*विराट को गिरता देख, स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ आ गई टेंशन में।
जब मैदान पर गिर पड़े विराट कोहली

शतक लगाने के बाद कोहली का वीडियो
गिल का भी चला जमकर बल्ला
दूसरी ओर विराट और श्रेयस अय्यर के साथ-साथ, आज कीवी टीम के खिलाफ शुभमन गिल का भी बल्ला जमकर चला। जहां गिल ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए, लेकिन Cramps ने इस बल्लेबाज को काफी ज्यादा परेशान किया था और इसी के कारण गिल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। मुंबई में जारी इस मैच को देखने कई बॉलीवुड स्टार आए हैं, साथ ही इस दौरान स्टेडियम में हार्दिक पांड्या भी नजर आए। हार्दिक भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे और कुछ दिनों बाद वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। दूसरी स्पिन गेंदबाज चहल भी आज का मैच अपनी वाइफ के साथ देखने पहुंचे हैं।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो