जब रन लेते हुए गिर पड़े विराट कोहली, तो अनुष्का भाभी की आंखों में आ गए आंसू - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब रन लेते हुए गिर पड़े विराट कोहली, तो अनुष्का भाभी की आंखों में आ गए आंसू

न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने।

Virat Kohli And Anushka Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli And Anushka Sharma (Photo Source: X/Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज मैचों में विराट कोहली लगातार रिकॉर्ड बना रहे थे, अब सेमीफाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला रहा है। जहां आज मुंबई के मैदान पर विराट ने मास्टर-ब्लास्टर के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस दौरान वो काफी परेशान भी नजर आए।

कोहली ने बना ही लिया शतकों का विराट रिकॉर्ड

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ आज विराट कोहली ने शानदार शतक अपने नाम किया, जिसके बाद कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 50 शतक हो गए हैं और वो मास्टर-ब्लास्टर के 49 वनडे शतकों के आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर जब कोहली ने ये रिकॉर्ड तोड़ा था, उस समय सचिन तेंदुलकर ये मैच स्टेडियम में देख रहे थे।

अनुष्का भाभी टेंशन में नजर आई विराट कोहली को ऐसे देख

*न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने।
*इस शानदार पारी के दौरान कोहली Cramps से हुए काफी ज्यादा परेशान।
*रन लेने के दौरान एक बार गिर भी किया गया था टीम का ये बल्लेबाज।
*विराट को गिरता देख, स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ आ गई टेंशन में।

जब मैदान पर गिर पड़े विराट कोहली

Virat Kohli And Anushka Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli And Anushka Sharma (Photo Source: X/Twitter)

शतक लगाने के बाद कोहली का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

गिल का भी चला जमकर बल्ला

दूसरी ओर विराट और श्रेयस अय्यर के साथ-साथ, आज कीवी टीम के खिलाफ शुभमन गिल का भी बल्ला जमकर चला। जहां गिल ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए, लेकिन Cramps ने इस बल्लेबाज को काफी ज्यादा परेशान किया था और इसी के कारण गिल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। मुंबई में जारी इस मैच को देखने कई बॉलीवुड स्टार आए हैं, साथ ही इस दौरान स्टेडियम में हार्दिक पांड्या भी नजर आए। हार्दिक भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे और कुछ दिनों बाद वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। दूसरी स्पिन गेंदबाज चहल भी आज का मैच अपनी वाइफ के साथ देखने पहुंचे हैं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?