हार्दिक पांड्या से हुई लड़ाई का सारा गुस्सा, अब तिलक वर्मा GYM में निकाल रहे हैं इन दिनों - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या से हुई लड़ाई का सारा गुस्सा, अब तिलक वर्मा GYM में निकाल रहे हैं इन दिनों

बल्लेबाज तिलक वर्मा सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी ज्यादा ही एक्टिव।

Tilak Varma And Hardik (Image Credit- Instagram)
Tilak Varma And Hardik (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा अपनी MI टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं, तो दूसरी ओर टीम का इस सीजन बेहद खराब हाल रहा है। जहां पांड्या की कप्तानी में ये टीम अंक तालिका पर 10वें स्थान पर है, साथ ही कप्तान की साथी खिलाड़ियों से भी नहीं बन रही है। ऐसे में ये खिलाड़ी अपनी ही दुनिया में खुश हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव है।

हार्दिक और तिलक वर्मा को लेकर आई थी बड़ी खबर

हार्दिक पांड्या को MI के कप्तान के तौर पर ना फैन्स ने पसंद किया और ना ही टीम के खिलाड़ियों ने, ऐसे में टीम के बीच किसी तरह एकता नजर नहीं आई। हाल ही में हार्दिक और तिलक वर्मा को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी, इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों खिलाड़ी के बीच जमकर बहस हुई और झगड़ा हुआ था। जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया था, जो आने वाले समय में चिंता विषय है।

तिलक वर्मा ने हार्दिक का सारा गुस्सा GYM में निकाल दिया

*बल्लेबाज तिलक वर्मा सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी ज्यादा ही एक्टिव।
*इसी कड़ी में युवा बल्लेबाज ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है इंस्टा पर।
*तस्वीरों में GYM सेशन में कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं बल्लेबाज तिलक।
*वहीं फैन्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में हार्दिक पांड्या से जुड़े मजेदार कमेंट किए।

सोशल मीडिया पर तिलक वर्मा ने ये तस्वीरें शेयर की है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

अपने बल्ले का खास ख्याल रखता है ये खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

MI के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तिलक ने

जी हां, मुंबई टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बीच तिलक वर्मा ने, अपनी टीम के लिए इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जहां तिलक ने MI की तरफ से अभी तक 11 मैचों में 347 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं टीम के लिए दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं और हिटमैन ने 1 शतक लगाते हुए कुल 326 रन बनाए हैं।

close whatsapp