Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अप्रैल 13- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: IPL/ X/Twitter)
(Photo Source: IPL/ X/Twitter)

1) IPL 2024: टूटा है LSG के डिफेंड का घमंड, DC ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

आज यानी 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और इसी वजह से मैच हार गए। (पढ़ें पूरी खबर)

2) LSG vs DC Turning point of match: लखनऊ की हार का कारण बने यह 2 पहलू, जानें कैसे दिल्ली ने जीता मैच?

LSG vs DC Turning point of match: आईपीएल 2024 का 26वां मैच शुक्रवार को लखनऊ में खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थीं। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आयुष बडोनी के नाबाद अर्धशतक के दम पर दिल्ली के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली ने डेब्यूटेंट जैक फ्रेजर-मैकगर्क  के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2024, LSG vs DC: Shot of the Day: आयुष बडोनी का यह शॉट देख हक्के-बक्के रह गए खलील अहमद

आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 11 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 94 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

4) LSG vs DC IPL 2024: DRS को लेकर ऋषभ पंत अंपायर से करने लगे बहस, वजह जान हंस पड़ेंगे आप

आईपीएल 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावर प्ले में ही अपने दो बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके अलावा मैच में एक बार फिर DRS को लेकर हंगामा हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)

5) Who is Jake Fraser-McGurk: कौन है 22 साल का यह फिरंगी जैक फ्रेजर-मैकगर्क जिसने LSG की बजाई बैंड?

Who is Jake Fraser-McGurk: आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया आयुष बडोनी के शानदार फिफ्टी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी की और 18.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2024: सूर्यकुमार यादव एबी डी विलियर्स का एक अपग्रेडेड Version हैं: हरभजन सिंह

11 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के शानदार मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

7) ऋषभ पंत ने मार्कस स्टॉइनिस के खिलाफ लगाया रिवर्स रैंप शॉट, फैंस को आई जेम्स एंडरसन की धुलाई की याद

आईपीएल 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की शुरुआत खराब रही  लेकिन आयुष बडोनी की शानदार फिफ्टी के दम पर टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

8) IPL 2024: गौतम गंभीर ने KKR के आगामी मैच से पहले ‘कालीघाट मंदिर’ में जाकर देवी का लिया आशीर्वाद

IPL 2024 में अब तक 25 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 4 मुकाबलों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। इस बीच KKR टीम के नए मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में 14 अप्रैल, रविवार को ईडन गार्डन स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ अपने आगामी मैच से पहले कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर का दौरा किया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) 2 मैच क्या जीत लिए जनाब हार्दिक पांड्या ने, अब एटीट्यूड दिखाने लगे हैं इंस्टाग्राम पर

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI टीम की किस्मत अब बदल रही है, जहां लगातार हार के बाद टीम जीत की कहानी लिखना शुरू कर चुकी है। इस बीच कप्तान पांड्या भी थोड़े उत्साहित और अलग मूड में नजर आ रहे हैं, जिसका नजारा मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। जहां हार्दिक ने एक नया पोस्ट शेयर किया है और नए पोस्ट में उनका स्वैग देखने लायक है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) IPL 2024: अजिंक्य रहाणे ने MS Dhoni मैजिक का मतलब बताया, आप भी जानिए क्या जादू करते हैं माही?

CSK के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बताया कि कैसे एमएस धोनी के विशाल फैन बेस की वजह से टीम को हर ग्राउंड में घरेलू मैच जैसा महसूस होता है। रहाणे ने CSK के साथ बीते अपने इन 2 सालों पर बात करते हुए कहा कि मैं जिस भी पुरानी टीमों के साथ था वहां मुझे वह फ्रीडम नहीं थी। लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स में उन्हें उनकी भूमिका निभाने की पूरी छूट है, जैसा भी वह चाहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp