April 19: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से - क्रिकट्रैकर हिंदी

April 19: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

Mohit Kumar (Image Credit- Twitter)
Mohit Kumar (Image Credit- Twitter)

1. बड़ी ही दिलचस्प है KL Rahul की आरसीबी से जुड़ने की कहानी, यहां पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल के जारी सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे हो, लेकिन उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के लिए खेलते हुए की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

2. IPL 2024: केएल राहुल का Luck पहुंच चुका है लखनऊ, अब CSK टीम के खिलाफ LSG कप्तान को रोकना है नामुमकिन

आज यानी 19 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस महत्वपूर्ण मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। (पढ़ें पूरी खबर)

3. IPL 2024: मोहम्मद नबी ने डर से डिलीट की अपनी इंस्टा स्टोरी, देखें वायरल स्क्रीनशॉट

मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया। MI के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। खासकर जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और तीन-तीन विकेट चटकाए। हालांकि, मुकाबले के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने अफगानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी से एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं कराई। (पढ़ें पूरी खबर)

4. IPL 2024: पंजाब बनाम मुंबई मैच के बाद तिलक वर्मा ने बनाया इस युवा क्रिकेट फैन का दिन, देखें वायरल फोटो

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच कल 18 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 33वां मैच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच के खत्म होने के बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडिंयस टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak verma) ने एक युवा क्रिकेट फैन का दिन बना दिया है, जिसकी फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. IPL 2024: मैं कोई Slogger नहीं हूं: संजय बांगर की महत्वपूर्ण सलाह आशुतोष शर्मा के लिए काफी कारगर साबित हुई

18 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि पंजाब किंग्स की ओर से आशुतोष शर्मा के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने नहीं छोड़ पाया। (पढ़ें पूरी खबर)

6. RCB टीम ने ‘Go Green’ पहल के तहत, बेंगलुरू के 3 झीलों को दिया नया जीवनदान

इंडिया केयर्स फाउंडेशन की नई रिपोर्ट के अनुसार, IPL की फैन फेवरेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेंगलुरु में दो प्रमुख झीलों के रिस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया है, जिससे इन झीलों की जल धारण यानि Water Capacity  बढ़ गई है। इसके साथ ही RCB Go Green पहल के रूप में तीसरी झील के आसपास बायो डाइवर्सिटी सुविधाएं जोड़ी गई हैं और झील को ठीक बनाने का बेहतर प्रयास किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. IPL 2024: CSK के खिलाफ जमकर बोला है केएल राहुल का बल्ला, आंकड़े देते हैं गवाही

आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला आज यानि 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। LSG ने अब तक तीन बार चेन्नई का सामना किया है और दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. IPL 2024: ‘हमें भारत की चिंता है’ मुंबई के खिलाफ अर्शदीप की महंगी गेंदबाजी देख भड़का ये पूर्व क्रिकेटर

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच कल 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में आईपीएल 2024 का 33वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तेज गेंदबाजी को देखकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा का कहना है कि हमें भारत की चिंता है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 आने वाला है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. 33 साल की उम्र में मेरा क्रिकेटिंग करियर शुरू हुआ है: आशा शोभना ने भारतीय टीम में अपने चयन को लेकर दिया बड़ा बयान

महिला प्रीमियर लीग 2024 में भारत की ऐसी कई युवा खिलाड़ी थी जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी छाप छोड़ी थी। बता दें, महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 2024 सीजन में आशा शोभना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 मैच में 12 विकेट झटके थे। (पढ़ें पूरी खबर)

10. VIDEO: धोनी को देखकर फैंस हुए मंत्रमुग्ध, कहा ‘लखनऊ आइए अदब से हराइए’

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की फैन फाॅलोइंग कमाल की है। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद भी धोनी की फैन फाॅलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp