अर्जुन तेंदुलकर संग लंच करती हुई नजर आई इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर, वायरल हुई तस्वीरें - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्जुन तेंदुलकर संग लंच करती हुई नजर आई इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर, वायरल हुई तस्वीरें

डैनियल ने सोशल मीडिया पर इस खास लंच की एक फोटो शेयर की है।

Danielle Wyatt & Arjun Tendulkar (Image Credit- Instagram)
Danielle Wyatt & Arjun Tendulkar (Image Credit- Instagram)

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वॉट के बीच दोस्ती काफी गहरी और पुरानी है। सोशल मीडिया पर दोनों की पहले भी साथ में तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। अर्जुन इन दिनों लंदन में हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है जो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

इंग्लैंड महिला टीम की क्रिकेटर डैनिएल वॉट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर शेयर की है। अर्जुन तेंदुलकर यहां डैनिएल वॉट के साथ लंच का लुत्फ लेते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने लंदन के सोहो रेस्तरां में डैनिएल वैट और अर्जुन तेंदुलकर ने लंच किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

यहां देखिए डेनियल वॉट का वो इंस्टाग्राम स्टोरी

(Photo Source: Instagram)
(Photo Source: Instagram)

अर्जुन तेंदुलकर के करियर की बात करें तो पिछले दो साल से वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई की ओर से दो मैच खेले थे।

डेनियल वॉट के अंतरराष्ट्रीय आंकड़े हैं शानदार

वहीं अगर डैनियल वॉट की बात करें, तो उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की ओर से कुल 93 वनडे और 124 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1489 और टी-20 इंटरनेशनल में 1966 रन बनाए हैं। वॉट ने 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। वॉट बल्लेबाजी के साथ-साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर लेती हैं। डेनियल वॉट क्रिकेट के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट साझा करती हैं।

आपको बता दें कि इस बीच भारतीय टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है, भारत को इंग्लैंड में 1 जुलाई से पांचवां और पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच खेलना है। भारत इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की इंग्लैंड में इतिहास रचने की पूरी कोशिश करेगी।

close whatsapp