Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने पूरा किया खास शतक, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय
अर्शदीप ने शुक्रवार को भारत की ओर से ओमान के खिलाफ 37 रन देकर एक विकेट लिया।
अद्यतन - Sep 20, 2025 10:32 am

अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि 19 सितंबर, 2025 को भारत और ओमान के बीच एशिया कप मैच में हासिल की।
पंजाब के 26 वर्षीय इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह शानदार उपलब्धि सिर्फ 64वें मैच में हासिल की, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड 66 मैच खेलकर बहरीन के रिजवान बट के नाम था।
अर्शदीप ने ओमान के खिलाफ 20वें ओवर की पहली गेंद पर भारत के लिए विकेट लिया। रिंकू सिंह ने विनायक शुक्ला का कैच लेकर अर्शदीप को यह रिकॉर्ड बनाने में मदद की।
अर्शदीप ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है
जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद से अर्शदीप ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हर विकेट पर औसतन 18.37 रन खर्च किए हैं, जो फुल मेंबर देश के किसी भी सीमर गेंदबाज का अब तक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड है।
खेले गए मैचों और फेंकी गई गेंदों के हिसाब से, वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज फास्ट बोलर हैं, जो उनके तीन साल के करियर में विकेट लेने की उनकी क्षमता को दर्शाता है।
दुनिया भर में, सिर्फ राशिद खान (अफगानिस्तान, 53 मैच), संदीप लामिछाने (नेपाल, 54) और वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका, 63) जैसे गेंदबाजों ने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट 63 मैचों से कम में लिए हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों में अर्शदीप अब एक नया स्टैंडर्ड सेट कर चुके हैं।
इस खास लिस्ट में दूसरे शीर्ष तेज गेंदबाजों में हरिस रऊफ (पाकिस्तान, 71), मार्क एडायर (आयरलैंड, 72) और बिलाल खान (ओमान, 72) शामिल हैं।
अर्शदीप की इस उपलब्धि ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल में भारतीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। उन्होंने युजवेंद्र चहल (80 मैचों में 96 विकेट), हार्दिक पांड्या (117 मैचों में 96 विकेट), जसप्रीत बुमराह (72 मैचों में 92 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (87 मैचों में 90 विकेट) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।