भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने राहुल द्रविड़, रोहित और कोहली को लेकर किया खास ट्वीट - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने राहुल द्रविड़, रोहित और कोहली को लेकर किया खास ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर खास ट्वीट किया है। 

Rohit Sharma, Jay Shah & Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Rohit Sharma, Jay Shah & Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

T20 World Cup 2024: बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया है। भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिस ने खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को बुरी तरह तोड़ दिया था।

वनडे वर्ल्ड कप में हार के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इसी साल फरवरी में दावा किया था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप में बारबाडोस में झंड़ा गाड़ेगी। जय शाह की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस के मैदान में भारत का झंडा गाड़ा।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत से इस वक्त पूरा भारत देश गर्व महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जीत के बाद टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने राहुल द्रविड़, विराट कोहली, रोहित शर्मा और भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बातचीत भी की। जिसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर खास ट्वीट किया है।

नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 करियर को लेकर लिखी खास बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,

भारतीय क्रिकेट टीम से बात की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल और जज्बा दिखाया है। प्रत्येक खिलाड़ी की प्रतिबद्धता बहुत मोटिवेंटिग है।

प्रधानमंत्री ने फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए लिखा कि उनकी कप्तानी, मानसिकता और बल्लेबाजी ने टीम को एक नया आयाम दिया है। आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

आप उत्कृष्टता के धनी हैं। आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज पहले आपसे बात करके खुशी हुई।

नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली को लेकर लिखा,

आपसे बात करके खुशी हुई, फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया। आप खेल के सभी फॉर्मेट में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी लेकिन मुझे विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई- नरेंद्र मोदी

टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ भारतीय हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है। द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के साथ टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही। राहुल द्रविड़ को लेकर नरेंद्र मोदी ने लिखा,

राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग जर्नी ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है। उनके अटूट समर्पण, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही टैलेंट को पहचानने की शक्ति ने टीम को बदल दिया है। भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है। हम उन्हें वर्ल्ड कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई। 

close whatsapp