वर्ल्ड कप 2023 होस्ट करने की तैयारी में अरुण जेटली स्टेडियम, फैंस को मिलेंगी ये सभी सुविधाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 होस्ट करने की तैयारी में अरुण जेटली स्टेडियम, फैंस को मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

रजत मनचंदा ने कहा कि, अरुण जेटली स्टेडियम में हम सुविधाओं को अपग्रेड करने का प्लान कर रहे हैं।

Arun Jaitley Stadium (Photo Source: Twitter)
Arun Jaitley Stadium (Photo Source: Twitter)

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप (ODI WC 2023) का मुकाबला खेला जाएगा। इसे लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है। बता दें वर्ल्ड कप को लेकर अरूण जेटली स्टेडियम को भी रिनोवेट (Arun Jaitley Stadium Renovation) किया जा रहा है। दरअसल अरुण जेटली स्टेडियम पांच मैच होस्ट करने वाला है।

बता दें रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है। इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली शामिल है। वहीं दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रजत मनचंदा ने भी वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि फैंस की जरूरत को ध्यान में रखा जाएगा।

हम सुविधाओं को अपग्रेड करने का प्लान कर रहे हैं- रजत मनचंदा 

बता दें Indian Express को दिए इंटरव्यू में रजत मनचंदा ने कहा कि, हम सुविधाओं को अपग्रेड करने का प्लान कर रहे हैं। दरअसल फैंस के लिए सीटें बदलना, नये वॉशरूम बनाना, पुताई और टिकट सॉफ्टवेयर में बदलाव करना आदि शामिल है। बता दें रजत मनचंदा की मानें तो अरूण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 35000 है और डीडीसीए करीब 10000 सीटें बदलेगा।

बता दें उन्होंने कहा कि, हम दर्शकों को साफ सुथरे वॉशरूम , सस्ती दर पर अच्छा खाना और पानी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही हाउसकीपिंग स्टाफ भी बढाया जाएगा। यह सारा काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना है।आईसीसी और बीसीसीआई की टीम जुलाई के तीसरे सप्ताह में स्टेडियम का मुआयना करने वाली है। दरअसल दिल्ली में सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर का मैच होना है। यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच भी 11 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा।

वहीं इस स्टेडियम में अक्टूबर 14 को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। बाकी मैच 14 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को होने वाले हैं। बता दें वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्ससिटेड हैं।

यहां पढ़ें: तो क्या अब इस तारीख को अपना बर्थडे मनाएंगे Rishabh Pant; सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अचानक बदली DOB

close whatsapp