एशेज 2021-22 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने बताया किस साथी खिलाड़ी ने की थी उनकी मदद - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज 2021-22 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने बताया किस साथी खिलाड़ी ने की थी उनकी मदद

ट्रेविस हेड ने एशेज 2021-22 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने बनाए हैं।

Travis Head. (Photo by Matt Roberts – CA/Cricket Australia via Getty Images)
Travis Head. (Photo by Matt Roberts – CA/Cricket Australia via Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबज ट्रेविस हेड ने एशेज 2021-22 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने चार मैचों में दो शतक और एक अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 357 रन बनाये और टीम की एशेज सीरीज में अद्भुत 4-0 जीत में अहम भूमिका निभाई।

हेड ने गाबा में खेले गए पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में चुने जाने वाले अंतिम खिलाड़ी थे और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले टेस्ट में 152 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने चयन को पूरी तरह से सही साबित किया।

हेड की इस पारी ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से पहला टेस्ट जिताने में मदद की, बल्कि उनको एशेज सीरीज में जीत की ओर आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन मैच जीतकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली, हालांकि इंग्लैंड चौथा मैच ड्रॉ करने में सफल रहा जिस मैच का हिस्सा हेड नहीं थे, लेकिन फाइनल मैच में हेड ने एक और शतक लगाकर अपनी टीम को 146 रन की जीत दिलाने में मदद की।

ट्रेविस हेड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें संभाला वह भी काबीले तारीफ है।

ट्रैविस हेड ने अपने प्रदर्शन के लिए पैट कमिंस को श्रेय दिया

हेड ने अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए अपने कप्तान पैट कमिंस को श्रेय दिया। उन्होंने कहा पैट ने उन्हें उनका स्वाभाविक खेल खेलने की अनुमति दी और साथ ही अपना खेल खेलने का आत्मविश्वास भी दिया है। हेड ने कहा उनके पास कप्तान का 100% समर्थन है।

ऑप्टस स्टेडियम में भारत के खिलाफ 2018 के उस मैच को याद करते हुए, हेड ने कमिंस की राय के बारे में बताया, ‘अगर आप खेल को आगे बढ़ाते हैं और आप एक-दो बार थर्ड मैन दवारा पकड़े जाते हैं और आप सही तरीके से खेल रहे हैं तो इसमें खुद को दोष देने जैसा कुछ नहीं है’ और इस बात ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में बहुत ज्यादा मदद की।

हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें लापरवाही से खेलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा, उन्होंने MCG  टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने विकेट के बारे में भी बात की। हेड ने कहा वह जिस तरह से MCG  टेस्ट में आउट हुए थे, उससे वह खुश नहीं थे।

close whatsapp