Ashes 2023: डेविड वार्नर का मजाक उड़ाना Chris Broad को पड़ा महंगा, ICC ने स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता के खिलाफ उठाया यह कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: डेविड वार्नर का मजाक उड़ाना Chris Broad को पड़ा महंगा, ICC ने स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता के खिलाफ उठाया यह कदम

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जारी एशेज 2023 में डेविड वार्नर को तीन बार आउट किया है, जिसमें दो बार लीड्स टेस्ट भी शामिल है।

Stuart Broad and Chris Broad. (Image Source: Getty Images/Twitter)
Stuart Broad and Chris Broad. (Image Source: Getty Images/Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मैच रेफरी और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड को कथित तौर पर हेडिंग्ले में खेले जा रहे जारी Ashes 2023 के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन डेविड वार्नर पर एक मीम पोस्ट करने के लिए फटकार लगाई है।

यह सब तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में 17वीं बार अपने प्रतिद्वंद्वी स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हुए। हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे एशेज 2023 टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में स्लिप कॉर्डन में जैक क्रॉली द्वारा पकड़े जाने के बाद डेविड वार्नर अब अपने टेस्ट करियर में 17 बार स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हो चुके हैं।

यहां पढ़िए: हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड को मात देने के लिए टॉड मर्फी ने बताया फार्मूला

जिसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस, जो इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज और आईसीसी मैच रेफरी है, ने इस अवसर पर ट्विटर एक मीम पोस्ट किया, जिसमें वार्नर का सिर द सिम्पसंस के करैक्टर बार्ट सिम्पसन के ऊपर चिपकाया गया है और वह चॉकबोर्ड पर लिख रहे हैं: “स्टुअर्ट ब्रॉड ने मुझे फिर से आउट कर दिया।” यह पोस्ट इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने पोस्ट की थी, जिसे क्रिस ब्रॉड ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था।

यहां रही Chris Broad की विवादित ट्विटर पोस्ट

आपको इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती: ICC

हालांकि, सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होने के कुछ समय बाद पूर्व क्रिकेटर ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इस पोस्ट के वायरल होते ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार द एज के अनुसार क्रिस ब्रॉड को डेविड वार्नर का मजाक उड़ाने के लिए फटकार लगाई है।

ICC के करीबी सूत्रों ने ‘द एज’ को बताया कि क्रिकेट के शासी निकाय ने आंतरिक रूप से पूर्व क्रिकेटर से बात की और उन्हें सूचित किया कि उनकी हरकतें मैच-रेफरी के रूप में उनके कद से बहुत छोटी थी। उन्हें इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती है। हालांकि, ICC की ओर से अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp