Ashes 2023, ENG vs AUS: लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने रचा बड़ा इतिहास, तोड़ डाला ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड
एजबेस्टन टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने दोनों पारियों में 16 और 6 रन बनाए थे।
अद्यतन - Jun 28, 2023 10:12 pm

एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। टीम लॉर्ड्स टेस्ट में भी फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में काफी ज्यादा निराशाजनक था।
स्टीव स्मिथ दोनों पारियों में 16 और 6 रन बना पाए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर में बड़ा इतिहास रच दिया है। स्टीव स्मिथ टेस्ट फॉर्मट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
कुछ इस तरह स्टीव स्मिथ ने पूरे किए 9000 टेस्ट रन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट उस्मान ख्वाजा के रूप में गंवाया। उस्मान ख्वाजा मात्र (17 रन) पर जोश टंग के हाथों आउट हो गए। जिसके बाद डेविड वॉर्नर भी (66 रन) बनाकर जोश टंग के शिकार बन गए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन में 96 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने चार्ज संभाला। स्टीव स्मिथ शुरूआत से ही घातक अंदाज में नजर आ रहे थे। स्टीव स्मिथ ने बेन स्टोक्स द्वारा डाले गए 42वें ओवर की पहली गेंद पर मिड ऑन की ओर शॉट जड़ा। इस शॉट से उन्होंने टेस्ट करियर में 9000 रन पूरा किया।
आपको बता दें स्टीव स्मिथ मैचों के मामले में 9000 रन के क्लब में पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रायन लारा 9000 रन के क्लब में 101 मैचों में पहुंचे थे। वहीं पारी के मामले में स्टीव स्मिथ कुमार संगकारा के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। स्टीव स्मिथ ने यह उपलब्धि 174वें पारी में हासिल की, जबकि कुमार संगकारा ने यह उपलब्धि करियर के 172वें पारी में हासिल की थी।
वहीं बात मैच की करें तो मार्नस लाबुशेन (47 रन) पर ओली रॉबिन्सन के हाथों विकेट गंवा बैठे। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 244 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ (52 रन) और ट्रैविस हेड (31 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।