मैनचेस्टर टेस्ट से पहले फुटबॉल खेलते समय स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ हुआ हादसा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले फुटबॉल खेलते समय स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ हुआ हादसा!

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम फुटबॉल खेलती आई नजर।

Stuart Broad (Photo Source: Twitter)
Stuart Broad (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी आगे है और इंग्लैंड को इस सीरीज में बराबरी करने के लिए अगला मैच हर हाल में जीतना होगा। इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टुअर्ट ब्रॉड फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। उनके साथ इंग्लैंड के और भी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के बाद मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। इस मैच से पहले इंग्लिश टीम फुटबॉल खेलती नजर आई।

चौथे टेस्ट मैच से पहले फुटबॉल खेलते नजर आएं स्टुअर्ट ब्रॉड

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, फुटबॉल स्टुअर्ट ब्रॉड की तरफ आती है तो वह उसे किक करने का प्रयास करते हैं, तभी वह अनजाने में गेंद को सीधे अपने चेहरे पर दे मारते हैं, जिससे वहां मौजूद सभी खिलाड़ी उन्हें देखकर हंसने लगते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि पूरी सीरीज के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को खूब परेशान भी किया। उन्होंने तीन टेस्ट में अपने नाम 16 विकेट दर्ज किए। इस  तरह टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम कुल 598 विकेट दर्ज हो गए हैं। इसके साथ ही अब वह 600 विकेट लेने के करीब भी पहुंच गए हैं।

वहीं इंग्लैंड सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट इस टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। बता दें बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को सीरीज बराबर करने के लिए और अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।

यहां पढ़ें : 2011 वर्ल्ड कप में जो हैसियत सचिन तेंदुलकर की थी, इस बार विराट कोहली की होगी: हरभजन सिंह

close whatsapp