आशुतोष शर्मा सूर्यकुमार यादव

“वह कोई मिनी-सूर्या नहीं”- आखिर क्यों सूर्यकुमार यादव ने आशुतोष शर्मा को लेकर दिया ऐसा बयान

सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की जमकर तारीफ की है।

PBKS vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)
PBKS vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)

मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने IPL 2024 के दौरान PBKS के पॉवर हिटर बल्लेबाज आशुतोष शर्मा की पारी की जमकर तारीफ की। आशुतोष ने गुरुवार को MI के गेंदबाजों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। इस मैच में उन्होंने सात छक्कों और दो चौकों की मदद से मात्र 28 गेंदों पर 61 रन बनाए। उनकी इसी पारी के बदौलत पंजाब इस मैच में वापसी करने में कामयाब रहा।

आशुतोष ने इस मैच में कुछ ऐसे शॉट्स लगाए जिसको देखने के बाद फैंस उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से करने लगे, कुछ फैंस तो उन्हें जूनियर 360 कहने लगे, तो वहीं कुछ ने मिनी सूर्या का टैग दे दिया। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने जो उनकी इस पारी के लिए जो कुछ भी कहा वो इन सबसे अलग था। हालांकि उन्होंने मैच के बाद आशुतोष की इस पारी की जमकर तारीफ की।

आशुतोष शर्मा की पारी को लेकर ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव

मैच के बाद जब जियो सिनेमा पर जब सूर्यकुमार यादव से आशुतोष शर्मा के साथ तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह मिनी-सूर्या नहीं है। मुझे लगता है कि उसने अपने स्किल का शानदार प्रदर्शन किया और उस पल में, मुझे लगता है कि अगर आप इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, तो आप अपनी टीम को लगभग मैच जिता देते हो। मेरा भी माइंडसेट यही रहता है कि मैं आकर बल्लेबाजी करूं और टीम के लिए गेम चेंजर बनूं।

यही उसने आज करने की कोशिश की। मुझे उसकी बैटिंग को देखकर बहुत मजा आया। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं चाहता था कि वह पंजाब किंग्स के लिए मैच जीते, लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा था, उसे देखकर मुझे वाकई बहुत मजा आया। जब पंजाब किंग्स का स्कोर 14/4 था, तो मुझे राहत मिली थी मैं आराम करने लगा था।

जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उनके लोअर ऑर्डर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की… जब आशुतोष ने  गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपनी पहली पारी खेली थी, जब मैंने शशांक सिंह और आशुतोष दोनों को मैसेज किया था।’ SKY ने आगे कहा कि, ‘उन्होंने एक समान स्थिति से मैच जीता था। मैं उन दोनों से नियमित रूप से बात करता हूं। मैंने उनकी मानसिकता और वर्क एथिक्स देखा है, जो शानदार है। मुझे उम्मीद है कि वे दोनों इसी तरह खेलते रहेंगे और अपना खेल नहीं बदलेंगे।’

close whatsapp