एशिया कप 2022 से जुड़ी सभी जानकारी पर डालिए एक नजर जिसमें टीमों से लेकर कब कहां पर किस तरह देख सकेंगे लाइव मैच का प्रसारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022 से जुड़ी सभी जानकारी पर डालिए एक नजर जिसमें टीमों से लेकर कब कहां पर किस तरह देख सकेंगे लाइव मैच का प्रसारण

एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में किया जाएगा जिसमें 27 अगस्त से 11 सितंबर तक मुकाबले खेले जायेंगे।

Team India in third ODI against West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Team India in third ODI against West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)

एशिया कप का 15वां संस्करण इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। इससे पहले एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में किया जाना था, लेकिन वहां पर मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक हालात को देखते हुए इसे यूएई में आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया। इस बार एशिया कप में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिनको 3-3 के ग्रुप में बांट दिया गया है।

जिसमें भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में एक क्वालिफायर टीम भी शामिल होगी। वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम शामिल है। जिसके बाद दोनों ही ग्रुप से टॉप-2 पर रहने वाली वाली टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेंगी जहां पर राउंड रॉबिन फॉर्मेट के अनुसार मुकाबले खेले जायेंगे। इसके बाद टॉप-2 पर रहने वाली टीम के बीच में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला 27 अगस्त को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच में दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। सुपर-4 के मुकाबले 3 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजित किए जायेंगे। बता दें कि एशिया कप का पिछला संस्करण भी साल 2018 में यूएई में आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

यहां पर देखिए एशिया कप 2022 से जुड़ी सभी जानकारी:

टीम:

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई।

पाकिस्तान – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शहनवाज दाहनी, उस्मान कादिर।

बांग्लादेश – शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद।

अफगानिस्तान – मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमारजई, अफसार जजई, फजहलक फारुकी, फरीद अहमद मलिक, हसमतुल्लाह शाहीदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नजीबुल्लाह जादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज, नूर अहमद, शमीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान।

श्रीलंका ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।

एशिया कप 2022 का पूरा कार्यक्रम:

27 अगस्त – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

30 अगस्त – अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

31 अगस्त – भारत बनाम क्वालिफायर, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

1 सितंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

ब्रॉडकास्ट जानकारी एशिया कप 2022

एशिया कप 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

close whatsapp