एशिया कप 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टर्निंग पॉइंट पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टर्निंग पॉइंट पर डालिए एक नजर

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा दूसरी पारी में देखने को मिला।

India vs Pakistan (Image Source: ICC Twitter)
India vs Pakistan (Image Source: ICC Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच हमेशा से ही रोमांचक रहे हैं, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच तगड़ी लड़ाई देखने को मिली और अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में दर्शकों की धड़कने अंतिम ओवर तक बढ़ते-घटते रही।

जारी एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में जहां भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी थी, वहीं बाबर आजम की टीम ने 4 सितंबर को खेले गए सुपर फोर चरण के पहले मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को पांच विकेट से मात देकर अपनी हार का बदला ले लिया।

आपको बता दें, भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता था, और मैच भी, जबकि सुपर फोर चरण के मुकाबले में बाबर अजाम ने टॉस जीतकर बेहतरीन अंदाज में अपनी हार का बदला लिया।

पाकिस्तान के खिलाफ केवल विराट कोहली टिक पाए

टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरी पारी में कुछ वाइड गेंदों और अर्शदीप सिंह के हाथों कैच छूटने से मैच उनके हाथों से फिसल गया, क्योंकि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी।

केएल राहुल (28) और रोहित शर्मा (28) ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी, और फिर भारतीय कप्तान के विकेट के बाद विराट कोहली (60) ने टीम की बागडोर संभालते हुए अंत तक बल्लेबाजी की। लेकिन विराट कोहली को दूसरी छोर से कुछ खास सपोर्ट नहीं मिल पाया, जिस कारण भारतीय टीम बेहतरीन शुरुआत के बावजूद 20 ओवरों में केवल 181 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए।

जिस तरह भारत ने अपनी पारी की शुरुआत की थी, ऐसा लग रहा था वे 200 के करीब पहुंच सकते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव (13), ऋषभ पंत (14) और हार्दिक पांड्या (0) के विकेट ने सारे समीकरण खराब कर दिए। खैर, दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा तो दूसरी पारी में देखने को मिला, जब पाकिस्तान जीत के लिए 182 रनों का पीछा करने उतरा।

भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम को चौथे ओवर में मात्र 14 रनों पर चलता कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया, जिसके बाद भारत को दूसरी सफलता फखर जमान (15) के रूप में युजवेंद्र चहल ने नौवें ओवर में दिलाई। यहां से लगा ही था कि मैच का पलड़ा अब भारत की ओर झुक गया है, लेकिन पाकिस्तान ने चौथे नंबर पर अपने ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को भेज मैच के रुख को अपनी ओर मोड़ लिया।

किश्मत ने दिया पाकिस्तान का साथ,भारतीय गेंदबाजों की युक्ति फेल

मोहम्मद रिजवान (71) और मोहम्मद नवाज ने 10 ओवरों के बाद जो छक्कों और चौको की बारिश की, टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय फैंस की उम्मीदें भी फीकी पड़ती हुई नजर आई। लेकिन एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार ने रिजवान को आउट कर भारत की मैच वापसी कराई और फिर 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज (42) को चलता कर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया।

यहां रवि बिश्नोई ने भारत को 18वें ओवर में एक और विकेट दिलवा ही दिया था कि अर्शदीप सिंह के हाथों से आसिफ अली के बल्ले से निकली गेंद फिसल गई, और भारत के हाथों से मैच भी, क्योंकि इस जीवनदान के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दो चौके और एक छक्का लगाकर पाकिस्तान की  जीत पक्की कर ली।

हालांकि, असली ड्रामा अंतिम ओवर में देखने को मिला, क्योंकि अर्शदीप सिंह को मैच के अहम मुकाम पर कैच छोड़ना गंवारा नहीं हुआ और उन्होंने 20वें ओवर में आसिफ अली का विकेट ले लिया। लेकिन तब पाकिस्तान को जीत के लिए दो गेंदों में केवल दो रनों की जरुरत थी, जिसे खुशदिल शाह और इफ्तिखर अहमद ने दौड़ कर पूरा कर लिया और करोड़ो भारतीय फैंस के हाथों केवल निराशा लगी।

close whatsapp