दुबई में फिर दिखा विराट कोहली और वसीम अकरम के बीच का दोस्ताना; देखिए वीडियो
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट खेलते हुए 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।
अद्यतन - Aug 29, 2022 12:16 pm

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक महीने से भी अधिक के ब्रेक के बाद मैदान में शानदार वापसी की। उन्होंने एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बल्ले के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने धमाकेदार अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की, और वह बेहतरीन लय में भी लग रहे थे, लेकिन लॉन्ग-ऑन पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना इसके गंवा बैठे, जिसकी कोई जरुरत नहीं थी, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ठीक वैसे ही शॉट खेलते हुए पिछले ओवर में मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
विराट कोहली ने ब्रेक के बाद वापसी पर किया शानदार प्रदर्शन
हालांकि, विराट कोहली ने कुछ आक्रामक शॉट खेलते हुए तीन चौको और एक छक्के की मदद से 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को 148 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करने में मदद की। भारत ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीतकर पाकिस्तान से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला ले लिया।
आपको बता दें, इस रोमांचक मैच के हीरो हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेली और मैच-विनिंग छक्का लगाया, और साथ ही अपने चार ओवरों के कोटे में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाएं।
इस बीच, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले विराट कोहली ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम से मुलाकात की, जो जारी एशिया कप 2022 में ब्राडकास्टिंग टीम का हिस्सा है। टॉस से पहले दोनों दिग्गज एक-दूसरे से गले मिलते और हंसी-मजाक करते हुए नजर आए।
वसीम अकरम से मुलाकात करने के अलावा, विराट कोहली ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान से भी मुलाकात की और एक-दूसरे को गले भी लगाया। कोहली की अकरम और पठान के साथ मुलाकात का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वायरल वीडियो –
#INDvsPAK #wasimakram#ViratKohli @imVkohli @wasimakramlive pic.twitter.com/EcxAF1ML7n
— SRKhanPti (@SiabRehmanKhan4) August 28, 2022